- दक्षिण अफ्रीका से लौट कर जब आए थे गांधी जी तो बिहार के विभिन्न जिलों से था उनका आत्मीय लगाव

- आजादी की लड़ाई की नींव यहीं पर डाली गयी थी

PATNA : दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की सौंवी वर्षगांठ के अवसर पर बिहार ललित कला अकादमी में छह दिनों का डाक टिकट एवं पेटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। सीएम जीतन राम मांझी ने प्रोग्राम का इनॉगरेशन किया। मौके पर मुख्य अतिथि तुषार गांधी ने कहा कि गांधी जी का गुजरात जन्म भूमि और बिहार कर्म भूमि रही है। आजादी की लड़ाई की नींव यहीं से डाली गयी। जानकारी हो कि फ् फरवरी तक कला दीर्घा में आम लोग डाक टिकट प्रदर्शनी का आनंद उठा सकते हैं। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने श्याम शरण की सोलो पेंटिंग 'गांधी समय के साथ' का आयोजन किया गया। साथ ही गांधी से जुड़ी फिलाटेलिक मेटेरियल, स्टांप, रेयर लेटर, पोस्टल स्टेशनरी भी दर्शकों के बीच रखी गयी।

मनाया जाएगा मेमोरियल डे

इनॉगरेशन के साथ ही यह पब्लिक के लिए एक फरवरी और दो फरवरी को ओपेन कर दिया जाएगा। इससे पहले तीस जनवरी को मेमोरियल डे, फ्क् जनवरी को यूथ पर्सपेक्टिव, क् फरवरी को गांधी थ्रू बाइस्कोप प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive