बिहार के जमुई जिले के खैरा और चरकापत्‍थर थाना क्षेत्र की सीमा पर शुक्रवार को नक्‍सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 1 अधिकारी के शहीद होने की खबर है.


चल रहा था छापेमारी अभियान जमुई जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में जिला पुलिस बल नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही थी. तभी नक्सलियों ने लखारी गांव के समीप जंगल में पुलिस बल पर गोलीबारी शुरू कर दी. हालांकि इसके जवाब में पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग की. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 7वीं बटालियन के उप सहायक कमांडेंट हरिकांत झा शहीद हो गये. सूत्रों के मुताबिक, झा छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. मुठभेड़ अभी भी जारी
घटना के बाद जमुई और झारखंड के गिरिडीह से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना कर दिये गये हैं. नक्सली रुक-रुककर अभी भी गोलीबारी कर रहे हैं, जिसका जवाब पुलिसकर्मी भी दे रहे हैं. पिछले तीन दिनों से इस इलाके में हो रही बारिश के कारण पुलिस को अभियान चलाने में थोड़ी दिक्कत आ रही है. खबर मिली है कि मुठभेड़ का सिलसिला अभी भी जारी है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh