Patna: इंडियन प्रीमियर लीग 3 अप्रैल से स्टार्ट हो रहा है. दुनिया भर के क्रिकेटर्स इसमें बॉलिंग-बैटिंग व फील्डिंग से अपनी टीम को जिताने की कोशिश करेंगे. ऐसे में स्टेट के प्लेयर्स भी आपको आईपीएल में बैट्समैन की गिल्लियां बिखेरते नजर आएंगे.


तो फिर तैयार हो जाइएआईपीएल में स्टेट के 3 प्लेयर्स दो टीमों से खेल रहे हैं। इसमें दो को आपने लास्ट आईपीएल में भी खेलते देखा होगा। इस बार शाहबाज नदीम, वीर प्रताप सिंह और तेजस्वी यादव आईपीएल टीम का हिस्सा हैं। शाहबाज नदीम और तेजस्वी दिल्ली डेयर डेविल्स टीम में कंटीन्यू कर रहे हैं। वहीं वीर प्रताप सिंह लास्ट ईयर डेक्कन चार्जर्स से खेले थे। इस बार डेक्कन चार्जर्स का नाम सन राइजर्स हो गया है। तो फिर तैयार हो जाइए बिहार के बेटे को आईपीएल में खेलते देखने के लिए। स्पिन से छकाएंगे नदीम
आईपीएल सीजन-6 में बिहारी बॉलर्स का जलवा दिखेगा। दिल्ली डेयर डेविल्स टीम के मेन बॉलर्स में शामिल नदीम के तरकश में स्पिन के तीर तैयार हैं। नदीम पिछले दो सीजन से दिल्ली डेयर डेविल्स का हिस्सा हैं। स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर नदीम ने आईपीएल सीजन-5 में बॉलिंग की छाप छोड़ी थी। मुजफ्फरपुर के नदीम स्टेट अंडर-14 टीम में खेल चुके हैं। प्रेजेंट में वे झारखंड रणजी टीम के कैप्टन हैं। ज्यादा विकेट लेना है टारगेट


स्टेट में क्रिकेट का कॅरियर समाप्त होते देख नदीम ने झारखंड का रुख किया। वहां उसने झारखंड अंडर-14, 19 के बाद रणजी टीम में बॉलिंग का लोहा मनवाया। आईपीएल में उसने अबतक 17 मैच खेले हैं। इसमें 38.33 के एवरेज से 12 विकेट झटके हैं। नदीम का बेस्ट बॉलिंग 16 रन देकर तीन विकेट है। नदीम कहता है कि अब मेरे पास एक्सपीरिएंस है। इस बार ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना मेरा टारगेट है। इसके लिए मैंने काफी तैयारी की है। वीर सीख रहे रिवर्स स्विंगवीर प्रताप सिंह बॉल की स्पीड, इन स्विंग, आउट स्विंग और रिवर्स स्विंग से बैट्समैन की परीक्षा लेने को तैयार हैं। पिछले सीजन में वीर ने सचिन तेंदुलकर को पहले ही ओवर में आउट किया था। तब तेंदुलकर ने ड्रेसिंग रूम में आकर वीर को बधाई दी थी। इस बार वीर को वकार युनूस जैसा बॉलिंग कोच मिला है। वकार युनूस रिवर्स स्विंग के जनक माने जाते हैं। वीर के पास इनस्विंग व आउटस्विंग के तीर तो पहले से थे लेकिन रिवर्स स्विंग मिल जाने से बॉलिंग और धारदार हो गई है। पहले दो मैच में खेलना मुश्किल

वीर कहता है कि मेरा आईपीएल के पहले दो मैच में खेलना मुश्किल है। मुझे ऊंगली में चोट लगी है। डॉक्टर ने रेस्ट करने की सलाह दी है। कम से कम एक सप्ताह और क्रिकेट से मुझे दूर रहना पड़ेगा। वीर ने बताया कि इस बार सन राइजेज टीम से आईपीएल में खेलने को लेकर मैं उत्साहित हूं। इस बार वकार युनूस हमारे बॉलिंग कोच हैं। उनके टिप्स और रिवर्स स्विंग मेरे लिए इम्पॉर्टेंट हैं। इस बार मैंने बॉलिंग स्पीड भी बढ़ाई है। लास्ट सीजन मेरी स्पीड 135 किमी। प्रति घंटे के आस-पास थी। इस बार मैंने उसे 140 कर दिया है। मेरी फास्टेस्ट बॉल 145 किमी। प्रति घंटे की रफ्तार वाली होगी। बस मैं जल्दी से ठीक होने का इंतजार कर रहा हूं। उधर नदीम ने बताया कि मैं लास्ट ईयर की भांति इस बार अच्छी बॉलिंग करने की कोशिश करूंगा। मेरे तरकश में वे सारे तीर मौजूद हैं जिससे बैट्समैन का शिकार किया जा सकेगा। झारखंड से खेलता है नदीमनदीम झारखंड टीम से रणजी क्रिकेट खेलता है। वह ईस्ट जोन टीम में शामिल हो चुका है। उसका लेग स्पिन अनिल कुम्बले के स्तर का है। बस उसे एक चांस की दरकार है। नदीम कहता है कि इस बार भी मेरी बॉलिंग का जादू चलेगा।वेस्ट बंगाल से खेलता है वीर
वीर प्रताप सिंह वेस्ट बंगाल से रणजी क्रिकेट खेलता है। वहीं से लास्ट ईयर डेक्कन चार्जर्स ने वीर का सेलेक्शन किया था। अपने पहले ही मैच में उसने सभी को प्रभावित किया था। उसी बेस पर इस बार भी सनराइजेज ने वीर को बरकरार रखा है। अदर स्टेट में मिली शरणदोनों क्रिकेटर्स ने स्टेट में कॅरियर समाप्त होते देख अदर स्टेट की शरण ली। शाहबाज नदीम ने झारखंड की शरण ली तो वीर ने वेस्ट बंगाल की। नदीम ने स्टेट से अंडर-14 तक क्रिकेट खेला है, जबकि वीर ने भी इसी दौरान वेस्ट बंगाल की फ्लाइट पकड़ी। वीर ने सौरभ गांगुली के क्लब को ज्वाइन किया। अच्छी बॉलिंग का इनाम उसे रणजी में सेलेक्शन के रूप में मिला। तब से उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी तरह नदीम ने भी अंडर-14 के बाद अंडर-19 और फिर रणजी टीम में जगह बनाई। अब वह झारखंड का कैप्टन है। तीन सीजन से वह दिल्ली डेयर डेविल्स के साथ है।

Posted By: Inextlive