- रेसिडेंसियल एरिया से लेकर कमर्शियल एरिया में बरती जा रही है लापरवाही

- लाइट आने के साथ ही एक साथ चलने लगता है सारा इंस्ट्रूमेंट

- मार्केट, बिजनेस, गवर्नमेंट ऑफिस, हॉस्टल में जमकर हो रहा है बिजली का मिसयूज

- डाकबंगला, पाटलिपुत्रा, एसके मेमोरियल सहित कई फीडर पर ओवर लोड

PATNA : शहर में बढ़ रही बिजली की किल्लत को बीस लाख की आबादी चाहे तो आसानी से बचा सकती है। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। बिजली तो बिजली होंडा लाइफ ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। हालत यह हो गया है कि बिजली की कमी होते ही पूरा पटना परेशान हो जाता है। वहीं लोगों के प्रेशर के बाद पेसू अपने ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ाना शुरू कर देता है। नतीजा ट्रांसमिशन में प्राब्लम आने लगती है। एरिया का एरिया अंधेरे की चपेट में आ जाता है। खासकर कमर्शियल एरिया की हालत और भी खराब हो जाती है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी आर लक्ष्मण कमर्शियल एरिया वाले फीडर मसलन कि डाकबंगला, पाटलिपुत्र, एसके मेमोरियल सहित दर्जनों फीडर की हालत पर चिंता जतायी है। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति में कहीं भी कमी नहीं रहेगी, लेकिन बिजली का मिसयूज न किया जाए।

घर से लेकर ऑफिस है जवाबदेह

पेसू से जुड़े इंजीनियर का मानना है कि बिजली की चोरी अपनी जगह है। जो भी बिजली जला रहे हैं अगर वो उसका प्रॉपर यूज न किए तो फिर परेशानी उन्हें ही उठानी पड़ेगी। पटनाइट्स के घरों से लेकर ऑफिस में बेतरतीब बिजली के यूज की वजह से परेशानी और बढ़ गयी है। गवर्नमेंट व प्राइवेट ऑफिस के कंप्यूटर प्रॉपर रूप से बंद नहीं होते हैं। रात भर उसमें बिजली की सप्लाई रहती है। यही हाल टीवी, फ्रिज हर जगह रहता है। जबकि इस पर कंट्रोल किया जा सकता है।

--------------------

इन चीजों पर रखें ध्यान तो नहीं आएगी परेशानी

- घरों में सीएफएल बल्ब का यूज करें।

- लैंप और ट्यूब लाइट के धूल को हटाते रहें, इससे सही रोशनी मिलेगी।

- फ्रिज को बार-बार न खोलें, इससे वोल्टेज पर असर पड़ता है।

- फ्रिज के पीछे व नीचे हमेशा सफाई करते रहें।

- टीवी को बंद करने के साथ-साथ उसके मेन स्वीच को भी ऑफ करके रखें।

- घर के मोटर पंप का यूज टाइमिली करें।

- घर या शॉप की वायरिंग करते वक्त ज्वाइंट्स कम रखें।

- अच्छी कंपनी के तार और स्विच का यूज करें।

- एसी को क्9 डिग्री पर ही चलाएं।

- घरों में बल्व जलाकर न सोएं।

- दिन में घर की खिड़की खोलकर रहें, बल्व यूज न करें।

-----------

दफ्तरों की बिजली भी घर को कर सकती है रोशन

- ऑफिस से निकलते समय कंप्यूटर और चेंबर का बल्ब ऑफ कर दें।

- बाथरूम और वाश रूम के बल्ब को जलाकर न छोड़ें।

- दिन में चेंबर से निकलते समय एसी, पंखा, बल्ब ऑफ करके ही जाएं।

- निगम अपने स्ट्रीट लाइट में टाइमर लगाए, जो सुबह होते ऑफ हो जाए।

- सप्लाय वाटर के मोटर का इस्तेमाल अच्छे तरीके से करें।

---------------

घर में इंस्ट्रूमेंट पर होने वाली खपत

इंट्रूमेंट - टाइम - खपत डेली - खपत मंथली

एसी क्.भ् टन - 7 घंटा - क्ब् यूनिट - फ्भ्0 यूनिट

वाशिंग मशीन - ख् घंटा - क् यूनिट -

टीवी - ब् घंटा - क् यूनिट - ख्भ् यूनिट

फ्रिज - ख्0 घंटा - भ् यूनिट - क्ख्भ् यूनिट

फ् पंखा - क्भ् घंटा - फ् यूनिट - म्8 यूनिट

ब् बल्ब - ब् घंटा - म्0 वाट - क्ख् यूनिट

एक्सपर्ट संजीव सिंह से बातचीत पर आधारित

Posted By: Inextlive