फ्रांस में वेडनसडे से शुरू हुए कान फिल्म फेस्टिवल में जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के एक्स स्टूडेंट विकास रंजन मिश्रा भी ज्यूरी मेंबर होंगे. उन्हें ‘फ्रांस फॉर विजनरी अवार्ड’ के लिए ज्यूरी बनाया गया है


फ्रांस में वेडनसडे से शुरू हुए कान फिल्म फेस्टिवल में जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के एक्स स्टूडेंट विकास रंजन मिश्रा भी ज्यूरी मेंबर होंगे। उन्हें 65वें कान फिल्म फेस्टिवल में ‘फ्रांस फॉर विजनरी अवार्ड’ के लिए ज्यूरी बनाया गया है। कान क्रिटिक वीक के दौरान वे बतौर ज्यूरी फिल्मों का सेलेक्शन करेंगे। इस ज्यूरी में विकास रंजन के अलावा तीन और मेंबर हैं। विकास रंजन हाल ही में चौरंगा नामक फिल्म के सिलसिले में जमशेदपुर आए थे। वे करीम सिटी कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन के फस्र्ट इयर के स्टूडेंट रह चुके हैं। जमशेदपुर से फिल्म डायरेक्शन की बारीकियां सीखने वाले विकास आज बॉलीवुड का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
वे फिल्मों पर बेस्ड डियर सिनेमा डॉटकॉम नामक वेबसाइट चलाते हैं। इससे पहले विकास इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल केरला में भी ज्यूरी मेंबर की भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें मुंबई फिल्म फेस्टिवल की सेलेक्शन कमिटी में भी रहने का मौका मिला हैं।

Posted By: Inextlive