Kanpur: चकेरी के वाजिदपुर में सोमवार को बाइक स्टंट में सात साल की मासूम की जान चली गई. वह घर के बाहर खेलते हुए रोड क्रास कर रही थी. तभी वहां पर एक बाइकर्स के स्टंट के दौरान वह बाइक की चपेट में आ गई. जिससे वह बाइक में फंसकर रोड पर रगड़ते हुए सौ मीटर दूर जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई. जिससे इलाकाई लोग भडक़ गए. उन्होंने बाइकर्स को दौड़ाया लेकिन वह बाइक छोड़ कर भाग गया.


स्टंट ने ले ली जान
चकेरी के वाजिदपुर में रहने वाले राम नारायण टेनरी कर्मी है। उनकी सात सात की बेटी तानिया क्लास थ्री की स्टूडेंट है। वह सोमवार की करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान वह रोड क्रास कर रही थी। तभी वह एक बाइक की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइकर्स वहां काफी देर से स्टंट कर रहा था। वह तेज रफ्तार में बाइक चला था। तभी तानिया के सामने आने पर उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह बाइक को संभाल नहीं पाया। जिससे तानिया बाइक की चपेट में आकर फंस गई। बाइक की स्पीड तेज होने से वह रोड पर रगड़ते हुए करीब सौ मीटर दूरी में जाकर गिरी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसे देख इलाकाई लोगों ने बाइक सवार को दौड़ाया, तो वह घबराकर बाइक छोडक़र भाग गया। इधर, परिजन खून से लथपथ बच्ची को एक नर्सिंग होम ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। जिससे इलाकाई लोगों का गुस्सा और भडक़ गया। उन्होंने बाइक को तोडक़र रोड जाम कर दी। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची फोर्स ने लोगों को समझाकर शान्त कराया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेजा जा सका।

Posted By: Inextlive