PATNA (28 Feb): अगर आप पटना में रिक्शा से सफर करते हैं और हर दिन आपकी जेब पर चोट पड़ती है तो आपके लिए गुड न्यूज है। अब रिक्शा से भी कम कीमत में आप बाइक टैक्सी से राजधानी में घूम सकते हैं। परिवहन विभाग ने रैपिडो, ओला और उबर जैसी कंपनियों के सहारे पटना में मोटरसाइकिल टैक्सी का प्लान किया है जिसे सीएम नीतीश कुमार आज पटनाइट्स की सेवा में लगाएंगे।

ऐसे समझें किराए की गणित

-अगर आप पाटलिपुत्रा साई मंदिर से जंक्शन रिक्शा से जाते हैं तो 100 रुपए से अधिक देना होगा।

-अगर आप बाइक टैक्सी से जाते हैं तो 30 से 40 रुपए में आप जंक्शन पहुंच जाएंगे।

-रैपिडो बाइक टैक्सी का बेस किराया 15 रुपया है फिर प्रति किलोमीटर 3 रुपए है।

-इसके साथ ही प्रत्येक मिनट रनिंग टाइम का 50 पैसा देना होगा।

-पटना जंक्शन की दूरी और बेस किराया के साथ रनिंग किराया जोड़ लिया जाए तो रकम 40 पार नहीं होगी।

क्या है योजना

महानगरों की तर्ज पर पटना में बाइक टैक्सी सेवा का प्लान बनाया गया है।

राष्ट्रीय स्तर की तीन कंपनियां रैपिडो, ओला और उबर मोटरसाइकिल टैक्सी की सेवा पटना में देंगी।

बेरोजगार युवाओं के लिए भी बड़ा अवसर दिया जाएगा।

परिवहन विभाग एक हजार रुपए वार्षिक शुल्क पर बाइक टैक्सी के लिए वाणिज्यिक परमिट दे रहा है।

10 मिनट में सामने होगी बाइक

-बाइक टैक्सी की सेवा लेने के लिए प्ले स्टोर में जाकर टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर का नाम टाइप कर एप डाउनलोड करना होगा।

-इसके बाद एक प्रोफाइल क्रिएट करना होगा, इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, मेल आईडी आदि की जानकारी देनी होगी।

-इसके बाद यूजर लॉगिन कर अपने गंतव्य स्थान पर जाने का किराया, समीप में बाइक टैक्सियों की उपलब्धता और कितनी देर में बाइक टैक्सी पहुंचेगी, यह देख सकते हैं।

-बुकिंग के 10 मिनट के अंदर ही बाइक टैक्सी आपके सामने आ जाएगी।

-टैक्सी की सेवा लेने वाले व्यक्ति की दुर्घटना हो जाने पर 50 हजार और मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए का इंश्योरेंस रहेगा।

Posted By: Inextlive