पीक ऑवर्स में जाम से बचने का आसान विकल्प हुआ

प्रशासन ने की थी पहल, हो गया शुभारंभ

prayagraj@inext.co.in

कुंभ की शुरुआत से पहले प्रशासन की पहल पर तैयार हुआ बाइक टैक्सी के प्लान पर भी अमल शुरू हो गया है. मनी के साथ टाइम सेविंग और जाम से बचने के उपाय के तौर पर इस सुविधा को शहर में इंट्रोडयूज किया गया है.

कुंभ से पहले बना था प्लान

शहर में कॅमर्शियल बाइक संचालित करने का प्लान कुंभ से पहले तैयार किया गया था. कमिश्नर की अध्यक्ष में परिवहन समिति की मिटिंग में जाम से बचने और आसानी से जल्द से जल्द डेस्टिनेशन तक पहुंच जाने के लिए इस विकल्प को इस्तेमाल करने पर सहमति बनी थी. एआरटीओ प्रशासन डॉ सियाराम वर्मा का कहना है कि कुंभ के दौरान ही बाइकों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया था. इस पर बंगलुरु बेस्ड रैपिडो ने कदम आगे बढ़ा दिया है. इससे रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी और कवेंस भी ईजी हो जायेगा.

कैसे मिलेगी सुविधा

प्ले स्टोर से रैपिडो एप डाउनलोड करें

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप बुकिंग कर सकते हैं

बुकिंग के बाद रैपिडो 'कप्तान' अर्थात राइडर नियुक्त किया जाएगा

वह आपको पिक और ड्राप करेगा

इसका बेस फेयर 15 रुपये है

अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 3 रुपये पे करना होगा

सभी बाइकें आरटीओ में कॅमर्शियल रजिस्टर्ड होंगी और ड्राइवर के पास वैध लाइसेंस होगा

सभी राइडर्स और ग्राहक हेल्मेट और बारिश से बचने के लिए शावर कैप्स भी मुहैय्या कराया जायेगा

कुंभ के दौरान इस सुविधा का शुभारंभ हुआ है. अभी तक 15 बाइकों का रजिस्ट्रेशन कमॅर्शियल यूज के लिए हो चुका है.

डा. सियाराम वर्मा

एआरटीओ प्रशासन, प्रयागराज

यह सेवा उपभोक्ताओं को कम मूल्य पर सुविधाजनक तथा उच्चस्तरीय यातायात की सेवाएं प्रदान करने पर आधारित है. खास कर उन ग्राहकों को जिन्हें दूर तक की यात्रा करनी है अथवा किसी स्थान पर जल्दी पहुंचना है.

प्रशान्त रेड्डी

सिटी हेड प्रयागराज

Posted By: Vijay Pandey