-बाइक चोरी करके सेटेलाइट स्थित स्टैंड में खड़ा कर दिया था, लेने आया तो पकड़ा गया

-डेढ़ दशक से चुरा रहा था बाइक्स, उसे खुद याद नहीं कितने वाहन किए चोरी

bareilly@inext.co.in
BAREILLY : वाहन चोरों ने अब बाइक चोरी के बाद पकड़े जाने से बचने के लिए नया तरीका अपनाया है। वारदात स्थल से बाइक चोरी करने के बाद वह सबसे पास स्थित वाहन स्टैंड पर बाइक को खड़ा कर निकल जाते थे। यही कारण है कि बाइक चोरी का मैसेज वायरलेस पर फ्लैश होने के बाद पुलिस चेकिंग में भी चोरी की बाइक को पुलिस नहीं पकड़ पाती थी। इससे पर्दा तब उठा जब एक बाइक ओनर ने स्टैंड पर खड़ी अपनी चोरी गई बाइक पहचान ली। उसने स्टैंड मालिक से पूछताछ की और जैसे ही चोर बाइक निकालने आए तो पीडि़त ने पुलिस की मदद से दो भाइयों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों में एक बर्खास्त होमगाडर्1 निकला।

11 अक्टूबर को चोरी हुई थी बाइक

बारादरी के सूफी टोला निवासी महरुद्दीन की बाइक क्क् अक्टूबर को घर के बाहर से चोरी हो गई थी। जिसके बाद से पीडि़त अपनी बाइक की तलाश कर रहा था। मंडे दोपहर वह सैटेलाइट सीएनजी पंप के पास एक स्टैंड के पास पहुंचा तो बाइक खड़ी मिली। जिसके बाद उसने स्टैंड मालिक को बताया। जैसे ही दो युवक बाइक लेने आए तभी स्टैंड मालिक ने महरुद्दीन को फोन कर दिया, जिसके बाद पीडि़त पुलिस लेकर पहुंचा और संजीव गुप्ता उसके भाई रोहित गुप्ता को दबोच लिया। संजीव होमगार्ड जवान था, उसे वर्ष 2000 में बर्खास्त कर दिया गया था। वह इन दिनों सिविल लाइंस स्थित एक प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार पर जॉब करता है। पूछताछ में पता चला कि उन्हें याद नहीं कि अब तक उन्होंने कितनी बाइक चोरी की हैं। वह चोरी के बाद बाइक को कटवाकर बेच देते थे। पुलिस अब बाइक काटने वाले के साथ ही कबाड़ खरीदने वालों की तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है वहां तक पहुंचने के बाद बड़ा मामला हाथ लग सकता है। फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive