बाइक चोरी गैंग के तीन शातिरों को क्राइम ब्रांच में दबोचा, तीनों पर थे 25-25 हजार रुपए के इनाम, चोरी की 11 बाइक की बरामद

PRAYAGRAJ: घूरपुर और क्राइम ब्रांच की टीम ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से पुलिस को चोरी की 11 बाइक मिली है. तीनों शातिर चोरों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित किए गए थे. पूछताछ में तीनों ने शहर से लेकर गांव तक गाडि़यां चोरी करने की बात कबूल की है. चोरी के तुरंत बाद वे बाइक का नंबर प्लेट चेंज कर देते थे. इसके बाद उसे आसपास के जिलों में दस से बीस हजार रुपए में बेच दिया करते थे.

आसपास के जिले में करते थे सौदा

मुखबिर की सटीक सूचना पर घूरपुर थाना प्रभारी बृजेश सिंह और क्राइम ब्रांच के धर्मेद्र यादव, ओम शंकर शुक्ला ने छापामारी कर गिरोह के सरगना रजनीश सिंह पुत्र यादवेंद्र सिंह निवासी डाबर, मेजा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. रजनीश की निशानदेही पर पुलिस ने अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू पुत्र अमर बहादुर निवासी कोरांव और शिव कुमार पटेल पुत्र हजारी लाल निवासी हरडिहा, खीरी को गिरफ्तार कर लिया. तीनों के जरिए बताए गए ठिकाने से चोरी की 11 बाइकें मिली हैं. एसएसपी अतुल शर्मा ने तीनों शातिरों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी के मुताबिक मेजा से हाल में चोरी हुई एक बाइक की जांच में बदमाशों के बारे में सुराग लगा था.

Posted By: Vijay Pandey