- आई नेक्स्ट की फन एंड फिटनेस एक्टिविटी बाइकाथन 7 दिसम्बर को

- सुबह ग्रीन पार्क से होगा आगाज, रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर रजिस्ट्रेशन हो गया शुरू

>kanpur@inext.co.in

KANPUR। साइकिलिंग के दीवानों तैयार हो जाइए। दक्षिणम् साड़ीज प्रेजेंट आई नेक्स्ट बाइकाथन फिर आ रहा है। फिटनेस एक्टिविटी बाइकाथन इस बार 7 दिसंबर को सुबह ग्रीनपार्क से शुरू होगी। इवेन्ट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अगर आप भी इस एक्टिविटी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करा लें। आई नेक्स्ट बाइकाथन के एसोसिएशन पार्टनर फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल, मीडिया पार्टनर 92.7 बिग एफएम व रिफ्रेशमेंट पार्टनर मन्सा रेस्टोरेंट हैं।

100 रुपए है रजिस्ट्रेशन फीस

बाइकाथन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 100 रुपए शुल्क देकर बाइकाथन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। एक्टिविटी से जुड़ी डिटेल जानने के लिए आप www.inextlive.com/bikeathon पर लॉग इन कर सकते हैं। अपने घर से नियरेस्ट रजिस्ट्रेशन काउंटर जानने के लिए सुबह क्0 बजे से शाम म् बजे तक मोबाइल नंबर 7भ्0भ्9म्9899 पर भ्ाी कॉल कर सकते हैं।

यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आईनेक्स्ट ऑफिस कृष्णा टावर, सिविल लाइन्स, दैनिक जागरण आफिस सर्वोदय नगर, आहूजा आप्टिकल्स गुमटी नंबर भ्, फ्रेंड्स एजेन्सीज ब्रह्म नगर, जेट नेट वियर कलक्टरगंज, होजरी मार्केट घंटाघर, वेलोसिटी(एलजी शॉप) निकट विद्यार्थी मार्केट गोविन्द नगर, बालाजी ट्रेडर्स नीलम कॉम्प्लेक्स जूही, उत्तम कैरियर इन्स्टीट्यूट नियर देवकी टाकीज काकादेव, यश हैण्डलूम्स श्याम नगर, दीपशिखा इन्वर्टर निकट जुगुल पैलेस कृष्णानगर, कटारिया आप्टिकल्स कौशलपुरी गुमटी नंबर भ्, रीड एंड राइट भदौरिया बिल्डिंग काकादेव, आधुनिक बुक स्टाल 80 फिट रोड, मितेन्द्रु स्टेशनर्स रामबाग, मोहन केमिस्ट नियर हैलट अस्पताल स्वरूपनगर

Posted By: Inextlive