दुनिया में सबसे अमीर लोगों में फेरबदल होती रहती है लेकिन ये देखना मज़ेदार ही होता है कि इस समय कौन सबसे अमीर है और उनके पास आखिर कितनी संपत्ति है.


इस सूची में जाने का कारण वो शोध है जिसके अनुसार 2016 में सबसे अमीर एक फ़ीसदी लोगों की संपत्ति दुनिया के बाकी बचे लोगों की सम्पत्ति से अधिक होगी.ग़ैर सरकारी संस्था ऑक्सफ़ैम के शोध के मुताबिक़, यदि अर्थव्यवस्था की वर्तमान विकास दर रही तो 2016 में सबसे धनी एक प्रतिशत लोगों की सम्पत्ति 50 फ़ीसदी बढ़ेगी.ऑक्सफ़ैम के मुताबिक जहां 2009 में इन लोगों की सम्पत्ति में 44 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं 2014 में 48 फ़ीसदी की वृद्धि देखी गई.
दुनिया के 20 सबसे अमीर व्यक्ति-

क्रमांक नाम संपत्ति (डॉलर में) उम्र स्रोत देश
1बिल गेट्स 80.4 अरब 59माइक्रोसॉफ़्ट अमरीका
2वारेन बफ़ेट 73 अरब 84बर्कशायर हैथवे अमरीका
3कार्लसन स्लिम हेलु एवं परिवार 72.9 अरब 74टेलीकॉम मेक्सिको
4अमैनसियो ओर्तेगा 60 अरब 78रिटेल स्पेन
5लैरी एलिसन 54 अरब 70ओरेकल अमरीका
6क्रिस्टी वाल्टन एवं परिवार 41.7 अरब 60वाल-मार्ट अमरीका
7चार्ल्स कोच 41 अरब 79विभिन्न कारोबार अमरीका
7डेविड कोच 41 अरब 74विभिन्न कारोबार अमरीका
9जिम वाल्टन 40.8 अरब 67वाल-मार्ट अमरीका
10एलिस वाल्टन 39.4 अरब 65वाल-मार्ट अमरीका
11एस रॉब्सॉन वाल्टन 39.3 अरब 71वाल-मार्ट अमरीका
12लिलियन बेटनकोर्ट एवं परिवार 35.7 अरब 92लॉरियल फ्रांस
13माइकल ब्लूमबर्ग 35.4 अरब 72ब्लूमबर्ग एलपी अमरीका
14ली का-शिंग 34.1 अरब 86विभिन्न कारोबार हॉन्गकॉन्ग
15मार्क ज़करबर्ग 33.2 अरब 30फ़ेसबुक अमरीका
16बर्नार्ड अर्नाल्ट एवं परिवार 32.7 अरब 65एलवीएमएच फ्रांस
17शेल्डन एडेल्सन 28.7 अरब 81कैसीनो अमरीका
18लैरी पेज 28.3 अरब 41गूगल अमरीका
19सर्गेई ब्रिन 27.9 अरब 41गूगल अमरीका
20जेफ़ बेजोस 27.2 अरब 51अमेज़न अमरीका

वारेन बफ़ेट दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.ऑक्सफ़ैम ने कहा है कि दुनिया की कुल सम्पत्ति के 52 प्रतिशत हिस्से में से 46 प्रतिशत के मालिक दुनिया के पांच सबसे धनी लोग हैं.दुनिया की शेष आबादी के हिस्से में वैश्विक सम्पत्ति का 5.5 प्रतिशत आता है. वर्ष 2014 में प्रति व्यक्ति के हिस्से औसतन 3,544 डॉलर (क़रीब सवा दो लाख रुपए) सम्पत्ति आती थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh