RANCHI: रिम्स में शनिवार को बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट की ऑटो एनालाइजर मशीन अचानक से खराब हो गई। इस वजह से भ्0 से अधिक मरीजों को सेंट्रल लैब से खाली हाथ लौटा दिया गया। वहीं जिन लोगों ने ब्लड सैंपल दिया था, उनकी भी जांच नहीं हो पाई। एक स्टाफ ने बताया कि इस मशीन के खराब होने के बाद डिपार्टमेंट के टेक्निशियन ने सैंपल लेने से मना कर दिया। ऐसे में अब मरीजों को या तो रिम्स के बाहर अपनी जांच करानी होगी या फिर मशीन के चालू होने का इंतजार करना होगा। क्योंकि रिम्स के बाहर बायोकेमिस्ट्री की जांच कराने में मरीजों को काफी पैसे चुकाने पड़ेंगे।

मशीन की मेंटेनेंस नहीं

फॉरेन कंपनी बेकमेन की मशीन बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट में लगी है। इसके लिए समय-समय पर मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। विदेशी कंपनी की मशीन होने के कारण कोई भी जल्दी इस मशीन को छूना नहीं चाहता है। ऐसे में मेंटेनेंस नहीं होने के कारण यह मशीन कुछ ही दिनों में खराब हो जा रही है। इसका खामियाजा मरीजों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है।

नहीं हुई ये जांच

-यूरिक एसिड

-लिपिड प्रोफाइल

-एलएफटी

-सिरम बिलरुबिन

-एसजीपीटी, एसजीओटी

-थायरॉयड

-सोडियम-पोटाशियम

-यूरिया क्रिटनिन

Posted By: Inextlive