Jamshedpur: भारत रत्न जेआरडी टाटा की 109वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर मंडे को सिटी में विभिन्न प्रोग्र्राम ऑर्गेनाइज किए गए. इस दौरान टाटा स्टील एविएशन डिपार्टमेंट की हेल्प से सोनारी एयरपोर्ट पर एयरो मॉडलिंग शो व एयरक्राफ्ट्स का डिस्प्ले किया गया. एयरो मॉडल के साथ कई तरह के हेलीकॉप्टर्स को भी डिस्प्ले किया गया था. डिस्प्ले को देख लोगों खासकर स्टूडेंट्स व बच्चे काफी एक्साइटेड दिखे.

आकाश में उड़े aero models
इस डिस्प्ले का इनॉगरेशन सुरेखा नेरुरकर ने किया। इसके जरिए कंट्री के फस्र्ट पायलट के ड्रिम्स को नया विंग्स देने का प्रयास किया गया। बारिश के कारण एयरो मॉडलिंग शो में थोड़ी प्रॉब्लम आयी, लेकिन बारिश रुकते ही आकाश में कई छोटे-छोटे विमान नजर आने लगे।

Organise हुआ cross country race
टाटा स्टील स्पोट्र्स डिपार्टमेंट ने क्रॉस कंट्री रेस सेलिब्रेट किया। टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट पीएन सिंह ने फस्र्ट रेस को फ्लैग ऑफ किया। इसी तरह सेकेंड रेस को पटना के एसडीएम अनुज,  थर्ड रेस को ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा व फोर्थ रेस को स्पोट्र्स एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन मो। रफीक ने फ्लैग ऑफ किया। इस रेस में 2000 से ज्यादा लोगों के साथ ही 37 स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया। इसमें 10वें स्थान तक आने वालों को प्राइज दिया जाएगा।

हुए कई programme
इसके अलावा दिन भर चले प्रोग्र्राम के तहत एनुअल इंटर स्कूल क्विज, ब्लड डोनेशन कैम्प, सिट एंड ड्रॉ कॉम्पटीशन, क्रॉस कंट्री रेस, इंटर विलेज फुटबॉल मैच, एसएचजी डेवलपमेंट पर सेमिनार के साथ ही डिजेबल्ड पर्सन के बीच एड भी डिस्ट्रीब्यूट किए गए।

जिम्मेदार नागरिक-जिम्मेदार शहर के प्रति किया गया aware
सोनारी एयरपोर्ट पर आयोजित एयरो मॉडलिंग शो के दौरान जुस्को द्वारा चलाए जा रहे जिम्मेदार नागरिक, जिम्मेदार शहर कैम्पेन के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। इसे जेआरडी के विजन से जोड़ कर प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को वाटर व पावर कंजरवेशन को लेकर अवेयर किया गया। इस मौके पर मैजिशियन सुबिर कुमार ने भी लोगों के बीच रोमांच पैदा किया।

Winners को मिले प्राइज
लास्ट इयर ऑर्गेनाइज होने वाली सभी चैम्पियनशिप ट्रॉफी के विनर्स के बीच भी जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में प्राइज डिस्ट्रीब्यूट किए गए। बता दें कि टाटा स्टील स्पोट्र्स डिपार्टमेंट द्वारा लास्ट इयर 5 इंटर क्लब इवेंट ऑर्गेनाइज किए गए थे। ओवर ऑल प्वाइंट्स के आधार पर रनर व विनर डिक्लियर किया गया। इसमें 20 प्वाइंट्स के साथ यूनाइटेड क्लब विनर रहा जबकि 18 प्वाइंट्स के साथ बेल्डिह क्लब रनर अप रहा। जी टाउन क्लब 9 प्वाइंट्स के साथ थर्ड पोजीशन पर रहा।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

 

Posted By: Inextlive