पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप तो 1975 में हुआ था मगर वर्ल्ड कप की पहली गेंद किसने खेली आइए आपको बताते हैं...


आज 77 साल का हुआ वो खिलाड़ीकानपुर। क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 से हुई थी। यही वो साल था जब पहली बार क्रिकेट का वर्ल्ड कप खेला गया। इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था मगर फाइनल वेस्टइंडीज ने जीता। कैरेबियाई टीम के पहले विश्व चैंपियन बनने की चर्चा तो खूब हुई लेकिन इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ऐसा था जिसके नाम अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वो खिलाड़ी हैं जॉन जेम्सन, इस इंग्लिश खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप की पहली गेंद खेली। आज 77 साल के हो चुके जेम्सन के क्रिकेटिंग करियर से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें हैं जिन्हें आपको भी जानना चाहिए।वनडे की पहली गेंद पर लगाया था छक्का
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 30 जून 1941 को मुंबई में जन्में जॉन जेम्सन ने इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेला। वह बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज थे साथ ही मीडियम पेस से गेंदबाजी भी कर लेते थे। यही नहीं फील्डिंग में भी वे काफी फुर्तीले माने जाते रहे। जेम्सन ने 1971 में टेस्ट मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की मगर वनडे टीम में उन्हें 2 साल बाद मौका मिला। 1973 में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी। यह जेम्सन का वनडे डेब्यू था। अपने करियर की पहली गेंद पर जेम्सन ने स्लिप के ऊपर से छक्का मारा, यह भी एक रिकॉर्ड है।7 जून 1975 को खेली थी वर्ल्ड कप की पहली गेंद1975 वर्ल्ड कप में पहला मैच 7 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और ओपनर जेम्सन के नाम क्रिकेट वर्ल्ड कप की पहली गेंद खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेम्सन के नाम बस यही एक उपलब्धि है क्योंकि उन्होंने पूरे करियर में सिर्फ 3 वनडे और 4 टेस्ट खेले जिसमें मिलाकर उनके नाम कुल 274 रन दर्ज हैं।फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में बनाए खूब रनइंटरनेशनल क्रिकेट में जेम्सन के असफल होने की वजह दौड़कर रन न ले पाना था। दरअसल पहली चार पारियों में तीन बार वह रन आउट हुए। ऐसे में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम में उनकी जगह परमानेंट नहीं रह पाई। हालांकि सिर्फ 7 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले जेम्सन ने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में खूब रन बनाए। उन्होंने करीब 16 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला जिसमें 361 मैचों में 18,941 रन बनाए। इस दौरान 33 शतक और 90 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले।


आज ही खत्म हुआ था वो टेस्ट मैच, जिसमें 145 ओवर तक नहीं बना कोई रनआयरलैंड में समंदर किनारे यह क्या कर रहे कोहली और धवन, सामने आई तस्वीर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari