बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट का आज जन्‍मदिन है. 15 मार्च 1993 में पैदा हुईं आलिया आज 22 साल की पूरी हो गई हैं. यूं तो आलिया 22 साल की पूरी हो गई हैं और विरासत में मिली अदाकारी से बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से खूब चर्चाएं भी बटोरी हैं. वहीं इसी के साथ इस दौरान वह एक अन्‍य तरह की चर्चा की भी हकदार रही हैं. वह चर्चा है उनकी बुद्ध‍िमत्‍ता को लेकर. IQ को लेकर बेहद तेज माने जाने वाले बॉलीवुड के निर्देशक महेश भट्ट की ये बेटी उम्र के इतने पड़ाव पार कर चुकीं हैं लेकिन IQ के मामले में आज भी बचपन की ही सीढ़ी पर खड़ी नजर आती हैं. ऐसे में कई फंक्‍शन्‍स और शो में उनका मजाक भी उड़ाया गया लेकिन अच्‍छी बात यह है कि आलिया ने इन मजाकों को करने वालों को कभी अपना दुश्‍मन नहीं माना. हर मजाक पर ह‍सती ही रहीं. आइये जानते हैं आलिया ने कहां-कहां दिया अपने IQ लेबल का सही उदाहरण.

नहीं जानती बीजेपी का फुल फॉर्म
यूं तो बड़े पर्दे पर आलिया फिल्म '2 States' में अहमदाबाद IIM की बेहद इंटेलिजेंट स्टूडेंट की किरदार निभा चुकीं हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनका रिपोर्ट कार्ड कुछ और ही कहता है. ये साबित हुआ बॉलीवुड निर्देशक करन जौहर के TV शो 'Koffee With Karan' पर. शो में आलिया एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा के साथ पहुंची. यहां शो के दौरान करन ने दोनों से सवाल पूछा, 'BJP का फुल फॉर्म बताइये.' सावल का जवाब देने के बजाए आलिया करन की ओर देखकर सिर्फ मुस्कुराती रहीं. इतने में परिणिति ने तपाक से जवाब दे डाला 'भारतीय जनता पार्टी'.  
महाराष्ट्र CM को बना दिया President Of India
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म 'Student of the year' के प्रमोशन के लिए जब पहली बार आलिया सामने आईं तो उन्होंने अपने IQ का बेहद चौंका देने वाला उदाहरण प्रस्तुत किया. उनसे भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत अपने जवाब में महाराष्ट्र के CM पृथ्वीराज चव्हाण को भारत का राष्ट्रपति बना दिया. वैसे IQ लेबल के मामले में एक्टर वरुण धवन भी पीछे नहीं हैं. शो 'Koffee With Karan' में जब उनसे भारत के राष्ट्रपति के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था 'मनमोहन सिंह'.
क्लिक करें इसे भी : Birthday special: तस्वीरों में देखें, आलिया का अब तक का फिल्मी सफर   
क्या दोबारा पड़ेगी स्कूल जाने की जरूरत
अब सामजिक और राजनैतिक दोनों ही मसलों में आगे से आगे रहने वाले पिता बॉलीवुड फिल्म मेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राज़दान की बेटी जब ऐसा जवाब देगी, तो आश्चर्य होना लाजमी है. ऐसे में मन में सिर्फ एक ही सवाल उठता है कि क्या एक्टिंग के साथ-साथ आलिया को अभी स्कूल जाने की और जरूरत है. अब थोड़ी सी ज्यादा पढ़ाई ओवर तो नहीं हो सकती, हां IQ लेबल में सुधार जरूर कर सकती है. वैसे आपको बता दें कि आलिया ने जमनाबाई नर्सरी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है और यहीं से मई 2011 में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद इन्होंने रुख कर लिया बॉलीवुड का और पिता कर छत्र-छाया में आ गईं एक्टिंग करने. 19 साल की उम्र में ही इन्होंने एक्टिंग की शुरुआत फिल्म 'Student of the year' में लीड रोल के साथ की. वैसे आलिया इससे पहले 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'संघर्ष' में भी बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं. फिल्म में इन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया है.

गाने में भी माहिर हैं आलिया
वैसे आलिया भट्ट के कॅरियर ग्राफ पर नजर डालें तो वो तो ठीक-ठाक ऊपर की ओर ही उठता नजर आ रहा है. एक्टिंग के साथ ही साथ आलिया ने गाने में भी हाथ आजमाया है. इसमें उनका यह हाथ काफी सधा हुआ भी नजर आया. हो भी क्यों न, उनकी प्रतिभा को देखकर म्यूजिक कम्पोज़र ए आर रहमान ने उन्हें अपने म्यूजिक स्कूल में ट्रेनिंग के लिए भी तो न्योता दे दिया है. आलिया ने अब तक के छोटे से समय में ज्यादा बेहतरीन फिल्में देते हुए दो गानों को भी खुद ही गया है. 2014 में उन्होंने अपनी फिल्म 'हाई-वे' में गाना 'सोहा-साहा...' में आवाज दी. उसके बाद 2014 में ही फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में इन्होंने 'मैं तैनू समझावां की...' गाना गाया. इस गाने को कम्पोज़ किया शारिब तोशी ने.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma