16 नवंबर 1963 में पैदा हुईं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि आज 53 साल की हो गईं हैं। इंडस्‍ट्री में इन्‍होंने 70 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया है। वैसे झारखंड में पैदा हुई इस एक्‍ट्रेस के लिए खुद को बॉलीवुड में जमाना कोई आसान काम नहीं था। इसके बावजूद कदम-कदम पर मिली मुश्‍किलों का इन्‍होंने सामना किया और खुद को साबित किया। ऐसे में जहां बॉलीवुड को इन्‍होंने 1990 में 'घायल' जैसी दमदार फिल्‍म दी है तो 1996 में 'घातक' सरीखी फिल्‍म में भी इन्‍होंने अपने काम का लोहा मनवाया है। आइए जानें ऐसी मीनाक्षी शेषाद्रि के बारे में कुछ ऐसी अनोखी बातें जो आप अभी भी नहीं जानते होंगे।


1. मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम शशिकला शेषाद्रि है। इन्होंने झारखंड की एक तमिल फैमिली में जन्म लिया। इसके बाद इन्होंने भारत नाट्यम, कुच्चीपुड़ी, कत्थक और ओडिसी जैसे डांस में महारथ हासिल की। 2 . इनके पिता सिंदरी के उर्वरक कारखाने में काम करते थे। 3 .17 साल की उम्र में मीनाक्षी ने मिस इंडिया का खिताब जीता था। उसके बाद से इनको बॉलीवुड से ऑफर मिलने शुरू हो गए। 4 . वैसे इन्होंने बहुत लंबे समय तक बी-टाउन में काम नहीं किया। 70 फिल्में करने के बाद इन्होंने हिंदी सिनेमा का अलविदा कह दिया था। 5 . फिल्म 'घातक' में अपना किरदार पूरा करने के बाद मीनाक्षी ने इंडस्ट्री को हमेशा-हमेशा के लिए बाय बोल दिया। उसके बाद इन्होंने हरीश मैसूर नाम के एक बैंकर से शादी कर ली। इन्होंने अपने शादी को न्यूयॉर्क में रजिस्टर करवाया और अब इनका पूरा परिवार टेक्सास में रहता है।
6 . अब मीनाक्षी के दो बच्चे हैं। इनमें से बेटी का नाम केंद्रा है और बेटे का नाम जोश है। 7 . अब मीनाक्षी टेक्सास में रहकर डांस क्लास चलाती हैं। इसके अलावा समय-समय पर इवेंट्स में भी नजर आती हैं।


8 . इन्होंने 1983 में हिंदी/तेलुगु फिल्म 'पेंटर बाबू' के साथ इंडस्ट्री में अपना कॅरियर शुरू किया। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही। इसके बावजूद इन्होंने हार नहीं मानी। 9 . इसके बाद अगला मौका इनको सुभाष घई ने दिया। अब मीनाक्षी ने इनकी फिल्म 'हीरो' में काम करके खुद को सुपर हिट साबित कर दिया। 10 . 1983 से शुरू हुआ इनका बॉलीवुड का सफर 2016 पर आकर रुक गया और ये अपने परिवार के साथ पहुंच गई टेक्सास।Bollywood Newsinextlive fromBollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma