Jamshedpur: जमशेदपुरआइट्स को बेहतर फैसिलिटी अवेलेबल कराने के वास्ते जुस्को द्वारा कई इनिशियेटिव लिए जा रहे हैं. इसके तहत सिटी में नए पार्क विभिन्न एरिया में लैैंडस्कैपिंग पार्किंग स्पेस बनाने के साथ कई अन्य कार्य भी हो रहे हैैं.

मार्केट का किया जा रहा Žयूटिफिकेशन

-बिष्टुपुर मार्केट में footpath पर fencing व lighting के साथ ही bench लगाने का भी है plan
-जमशेदपुर क्वालिटी ऑफ लाइफ के मामले में बेहतर सिटी की रैंकिंग में आता है

जुस्को के बिष्टुपुर मार्केट के Žयूटीफिकेशन के लिए चलाए जा रहे कैम्पेन का स्थानीय शॉपकीपर्स विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर मंडे को दुकानदार रोड पर उतर आए और इसका विरोध जताया। इस बीच एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। इस पुरे मामले को लेकर ट्यूजडे को एसडीओ के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई।

Quality of life में बेहतर है city
इस संबंध में जुस्को ने अपना पक्ष रखा और कहा है कि जमशेदपुर क्वालिटी ऑफ लाइफ के मामले में बेहतर सिटी की रैंकिंग में आता रहा है। एसी नेल्सन द्वारा क्वालिटी ऑफ लाइफ के लिए किए गए सर्वे में जमशेदपुर को चंडीगढ़ के बाद दूसरा स्थान मिला है। यह भी कहा गया कि जेएन टाटा के विजन में जमशेदपुर को हमेशा ग्र्रेट सिटी के रूप में देखने का था और जुस्को इसी रास्ते पर चल रहा है।

बिष्टुपुर market का हो रहा development
जमशेदपुरआइट्स को बेहतर फैसिलिटी अवेलेबल कराने के वास्ते जुस्को द्वारा कई इनिशियेटिव लिए जा रहे हैं। इसके तहत सिटी में नए पार्क,  विभिन्न एरिया में लैैंडस्कैपिंग, पार्किंग स्पेस बनाने के साथ कई अन्य कार्य भी हो रहे हैैं। इसकी के तहत ही बिष्टुपुर मार्केट को डेवलप किया जा रहा है। कम्यूटर्स की सेफ्टी के फुटपाथ की फेंसिंग, ट्री प्लांटेशन, फुटपाथ पर बेंच लगवाना, लाइट के अरेंजमेंट के साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग बनाना शामिल है।

 

Report by :jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive