सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने शादी के पचासवें दिन ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. नवविवाहिता के भाई ने पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ससुरालवाले फरार हैैं. घटना बासगांव थाना क्षेत्र की है. कोतवाली पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


बासगांव के जमौली निवासी प्रहलाद की पत्नी चंदा (24) की जबड़े में गोली लगने से मौत हो गई। प्रहलाद की शादी 25 अप्रैल 2012 को हुई थी और 26 दिन पहले ही उसका गौना हुआ था। चंदा का परिवार खलीलाबाद में रहता है। वह पहली बार विदा होकर अपने ससुराल आई थी। ट्यूसडे शाम को उसे गोली लगी थी। गोली जबड़े में लगी और पार हो गई थी। गंभीर हालत में चंदा को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। चंदा की मौत के बाद ससुराल वाले मौके से भाग निकले। जानकारों के अनुसार घटना से पहले उसका पति से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था।दहेज हत्या का आरोप लगाया
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में चंदा की मौत होने के बाद डेडबॉडी मरचरी में भेज दी गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बॉडी का पंचनामा भर मेडिकल कालेज स्थित पोस्टमार्टम हाऊस भेजा था। चंदा की मौत की सूचना पर र उसका भाई सुनील यादव पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचा। सुनील का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या दहेज के चलते की गई है। उसका कहना है कि ससुराल वाले दहेज मांग रहे थे और चंदा ने विरोध किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि बॉसगांव पुलिस के पास हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने मायके वाले नहीं पहुंचे। बॉसगांव एसओ जोखू लाल सरोज ने बताया कि परिवार वाले अभी नहीं आए है। अगर हत्या की शिकायत की जाएगी तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी.  चंदा की मौत से कई सवाल खड़े हो गए। अगर हत्या लाइसेंसी बंदूक से की गई तो उसका लाइसेंसी के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

Posted By: Inextlive