RANCHI : रविवार को देर रात नई दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की मीटिंग के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव जेपी नड्डा ने झारखंड की 8क् विधानसभा सीटों में म्फ् सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें रांची विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सीपी सिंह को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही कांके सीट से मौजूदा विधायक रामचंद्र बैठा का टिकट काटते हुए जीतू चरण राम को उम्मीदवार बनाया गया। हटिया सीट से बीजेपी ने बीजेपी महिला नेता सीमा शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। खिजरी से रामकुमार पाहन और मांडर से गंगोत्री कुजूर को उम्मीदवार बनाया गया है।

समरेश सिंह का कट गया टिकट

बोकारो से जेवीएम के टिकट पर विधायक चुनकर आनेवाले समरेश सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। कुछ महीने पहले इनके नेतृत्व में ही बाबूलाल मरांडी पार्टी के छह विधायक जेवीएम को छोड़कर बीजेपी का दामन थामे थे, लेकिन समरेश सिंह का टिकट कट गया है। दूसरी ओर जेवीएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होनेवाले सिंदरी के मौजूदा विधायक फूलचंद मंडल और गिरिडीह के विधायक निर्भय शाहाबादी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही जेवीएम के टिकट पर विधायक चुनकर आनेवाले और हाल ही में बीजेपी में शामिल होनेवाले बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और गढ़वा के विधायक सत्येंद्र तिवारी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार को ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होनेवाले भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव को भी बीजेपी ने टिकट दिया है।

राधाकृष्ण किशोर भ्ाी टिकट

कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले सीनियर नेता राधाकृष्ण किशोर भी भी बीजेपी ने छतरपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

जेबी तुबिद को चाईबासा से टिकट

आईएएस से वीआरएस ले चुके राज्य के सीनियर ब्यूरोक्रेट रहे जेबी तुबिद को भी बीजेपी ने चाईबासा से पार्टी उम्मीदवार बनाया है। जेबी तुबिद बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। रवींद्र कुमार राय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। चाईबासा से तुबिद के चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगी थी, जो सच साि1बत हुई।

जेएमएम के बागियों भ्ाी टिकट

कभी जेएमएम में शिबू सोरेन के काफी करीबी रहे जेएमएम के ऐसे नेताओं को जो जेएमएम से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें भी पार्टी ने विधानसभा का टिकट दे दिया है। साइमन मरांडी को लिट्टीपाड़ा और हेमलाल मुर्मू को बरेहट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

छह महिलाओं को भ्ाी टिकट

बीजेपी ने छह सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है, जिसमें हटिया से सीमा शर्मा, सिमडेगा से विमला प्रधान, पोटका से मेनका सरदार, पाकुड़ से रंजू तिवारी, दुमका से लुईस मरांडी और कोडरमा से नीरा यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। इसमें विमला प्रधान और मेनका सरदार निर्वतमान विधायक हैं।

बीजेपी के इन मौजूदा विधायकों का कट गया टिकट

बीजेपी ने म्फ् सीटों की जो लिस्ट जारी की हैं उसमें मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है, जिसमें कभी अर्जुन मुंडा सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले लातेहार के मौजूदा विधायक बैजनाथ राम का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पार्टी ने नारायण भोक्ता को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही राजमहल के विधायक अरुण मंडल, झरिया की कुंती सिंह, कांके रामचंद्र बैठा और गुमला से कमलेश उरांव का टिकट काट दिया गया है।

इन्हें मिला है टिकट

क्-राजमहल- अनंत ओझा

ख्-बोरिया- ताला मरांडी

फ्-बरेहट-हेमलाल मुर्मू

ब्-लिट्टीपाड़ा- साइमन मरांडी

भ्-पाकुड़- रंजू तिवारी

म्-महेशपुर-देवीधान टूडू

7-नाला- सत्यानंद झा बाटुल

8- जामताड़ा-वीरेन्द्र मंडल

9-दुमका-लुईस मरांडी

क्0-जामा- सुरेश मुर्मू

क्क्-जरमुंडी- अभयकांत प्रसाद

क्ख्-मधपुर- राज पालीवाल

क्फ्-सारठ- उदयशंकर सिंह

क्ब्-देवघर-नारायण दास

क्भ्-पोडै़याहटा- देवेंद्र नाथ सिंह

क्म्-गोड्डा- रघुनदंन मंडल

क्7-महागामा-अशोक भगत

क्8-कोडरमा- नीरा यादव

क्9-बरकट्ठा- अमित कुमार यादव

ख्0-बरही- उमाशंकर यादव अकेला

ख्क्-सिमरिया-सुजीत भारती

ख्ख्-चतरा-जयप्रकाश भोक्ता

ख्फ्-जमुआ- केदार हाजरा

ख्ब्-गांडेय- जयप्रकाश वर्मा

ख्भ्-गिरिडीह- निर्भय शाहाबादी

ख्म्-डुमरी- लालचंद महतो

ख्7-बेरमो-योगेश्वर महतो बाटुल

ख्8- बोकारो- बिरंची नारायण

ख्9-सिंदरी- फूलचंद मंडल

फ्0- धनबाद-राज सिन्हा

फ्क्-झरिया- संजीव सिंह

फ्ख्-बाघमारा- ढुल्लू महतो

फ्फ्-बहरागोड़ा-दिनेशानंद गोस्वामी

फ्ब्-पोटका- मेनका सरदार

फ्भ्-जमशेदपुर ईस्ट- रघुवर दास

फ्म्-जमशेदपुर वेस्ट- सरयू राय

फ्7- सरायकेला- दिनेश महली

फ्8-चाईबासा- जेबी तुबिद

फ्9-मंझगांव- बड़कुंवर गगराई

ब्0-जगन्नाथपुर- मंगल सोरेन

ब्क्-मनोहरपुर- गुरू चरण नायक

ब्ख्-चक्रधरपुर- सुखराम उरांव

ब्फ्-खरसांवा- अर्जुन मुंडा

ब्ब्-तोरपा-कोचे मुण्डा

ब्भ्-खूंटी- नीलकंठ सिंह मुण्डा

ब्म्-खिजरी- रामकुमार पाहन

ब्7-रांची-सीपी सिंह

ब्8-हटिया- सीमा शर्मा

ब्9-कांके- जीतू चरण राम

भ्0-मांडर-गंगोत्री कुजूर

भ्क्-सिसई- दिनेश उरांव

भ्ख्-गुमला-शिवशंकर उरांव

भ्फ्-विशुनपुर-समीर उरांव

भ्ब्-सिमडेगा- विमला प्रधान

भ्भ्-मनिका-हरिकृष्ण सिंह

भ्म्-लातेहार-नारायण भोक्ता

भ्7-पांकी-अमित तिवारी

भ्8-डाल्टगंज-मनोज सिंह

भ्9-विश्रामपुर- रामचंद्र चंद्रवंशी

म्0-छतरपुर- राधाकृष्ण किशोर

म्क्-हुसैनाबाद-कामेश्वर कुशवाहा

म्ख्-गढ़वा-सत्येन्द्र तिवारी

म्फ्-भवनाथपुर अनंत प्रताप देव

Posted By: Inextlive