-कांग्रेस की चार्जशीट पर बीजेपी ने किया पलटवार

DEHRADUN: प्रदेश कांग्रेस की चार्जशीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने सवाल किया कि राज्य का विकास नहीं हुआ तो विकास दर कैसे बढ़ गई और प्रति व्यक्ति आय में कैसे बढ़ोत्तरी हो गई. बीजेपी ने कहा कि 2016-17 में उत्तराखंड में विकास दर 5.91 परसेंट थी, जो 2018-19 में बढ़कर 7.03 परसेंट हो गई. इसी तरह प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.90 लाख हो गई. बीजेपी ने अपने जवाब में कहा है कि केंद्र की पीएम मोदी नेतृत्व वाली सरकार में भारत न सिर्फ दुनिया में तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बना है, बल्कि छठी बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बन गया है. देश स्टील उत्पादन में दुनिया का दूसरा देश, ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर, दुग्ध एवं फसल उत्पादन में पहले नंबर पर और एविएशन सेक्टर में पहले नंबर पर.

ये उपलब्धियां गिनाई

-2014 में देश में स्वच्छता दायरा 40 परसेंट था, 2019 में 98 परसेंट

-इनवेस्टर्स समिट से सवा लाख करोड़ के एमओयू साइन, 40 हजार करोड़ के एमओयू पहाड़ी क्षेत्रों में.

-आयुष्मान भारत की तरह अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू.

-अब तक 23 हजार 500 से ज्यादा लोगों को आयुष्मान व अटल आयुष्मान का लाभ.

-दुर्गम क्षेत्रों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू, 10 से ज्यादा मामलों में एयर एंबुलेंस का लाभ.

-108 एंबुलेंस सेवा का सुदृढ़ीकरण, 139 न्यू एंबुलेंस शामिल.

-दो साल में 1137 नए डाक्टरों की भर्तियां.

-आशाओं के मानदेय में एक हजार रुपए की वृद्धि.

-स्टेट में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए 10 नई

-13 डिस्ट्रिक्ट, 13 न्यू डेस्टीनेशन का विकास जारी.

-5 हजार होम स्टे बनाने का लक्ष्य.

-युवा नीति पर काम जारी.

-गत 2 सालों में 4.5 लाख युवाओं को नौकरी.

-इसके अलावा इनमें से ही दो साल में प्राइवेट सेक्टर में 348445 नौकरियां मिली

-केंद्र की हेल्प से स्टेट में 50 हजार करोड रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट जारी.

-2 सालों में 4270 किमी सड़कों का निर्माण, 1472 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण

-पीएमजीएसवाई में उल्लेखनीय प्रगति के लिए पुरस्कार.

-नेशनल फिल्म अवॉर्ड में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवार्ड

-मोहकमपुर फ्लाई ओवर, अजबपुर ओआरबी, डॉट काली मंदिर सुरंग.

Posted By: Ravi Pal