दिल्ली विधानसभा चुनाव का महौल काफी गर्माहट भरा होता जा रहा है. कल बीजेपी की उम्‍मीदवार किरण बेदी के ऑफिस में कुछ वकीलों ने हमला किया. जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी किरण बेदी ने स्‍वयं ट्वीटर पर दी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

कार्यालय के अंदर घुस आए
किरण बेदी दिल्ली के कृष्णानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहीं पर बेदी का चुनाव कार्यालय भी है. हमले में घायल कार्यकर्ताओं ने बताया कि करीब 200-250 वकील नारेबाजी करते हुए कार्यालय के अंदर घुस आए. साथ ही कहने लगे बोले कि तुम लोग आम आदमी के खिलाफ हो तो अब झेलो. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर विरोध करना है तो बाहर जाकर करें लेकिन वह नहीं मानें और तोड़फोड़ शूरू कर दी. हमले में काफी लोग घायल हो गए हैं. हमले की जानकारी होने पर किरण बेदी घायलों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची और घटना की कड़ी निंदा की.

 

My BJP constituency office in Krishna Nagar am informed has been attacked. Informed some injured too. Cutting short Rallies, rushing back..

— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 2, 2015

वकीलों पर लाठीचार्ज करवाया
माना जा रहा है कि किरण बेदी के सीएम पद का उम्मीदवार होने से दिल्ली के वकील काफी नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक वकीलों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया था, लेकिन जब बीजेपी ने बेदी को उम्मीदवार बना दिया तो वकील भड़क गए हैं. इसके पीछे का कारण बेदी का पिछला रिकार्ड माना जा रहा है. गौरतलब है कि 17 साल पहले किरण बेदी जब दिल्ली की डीसीपी थीं, उन दिनों उन्होंने वकीलों पर लाठीचार्ज करवाया था. ऐसे में अब वकील एकजुट होकर किरण बेदी की खिलाफत करने को तैयार हो गए हैं.

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh