संतकबीरनगर में भाजपा सांसद आैर विधायक के बीच जूतों से मारपीट का मामला सामने अाया है। एेसे में इस घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों नेताओं को पार्टी मुख्यालय में तलब कर लिया है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: संतकबीरनगर के खलीलाबाद में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश बघेल के बीच हुई मारपीट के मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने दोनों नेताओं को पार्टी मुख्यालय में तलब कर लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले का संज्ञान लेने के बाद यह उनसे जवाब-तलब करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है। ध्यान रहे कि घटना के वक्त प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल' भी मौजूद थे। पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे भी पूरा घटनाक्रम जानने के बाद दोषी जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

 


विपक्ष ने भी ली चुटकी
वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, आज यूपी मे विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करने वाली भाजपा के सांसद व विधायक के मध्य जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ। यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित भाजपा की हताशा है। सच तो यह है कि लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं। अपने स्वार्थों की पूर्ति करने के लिए राजनीति का इस्तेमाल करने में भाजपा को महारत हासिल है। इसी के चलते नये-नये विवाद खड़े होते हैं।

अखिलेश के बयान पर पलटवार, गठबंधन के बड़े नेताओं के लिए कांग्रेस भी छोड़ेगी सीट

कांग्रेस को दो सीटें देकर सपा ने दिया गठबंधन में आने का न्योता

 

Posted By: Shweta Mishra