- चुनावी मोड पर आई बीजेपी, योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने साधा विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना

KANPUR: चुनावी मोड पर आ चुकी बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधना तेज कर दिया है। महागठबंधन की कोलकाता में हुई रैली के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह संडे को कानपुर पहुंचे तो विपक्षी पार्टियों पर जमकर प्रहार किए। महागठबंधन के तकरीबन हर नेता को उन्होंने कठघरे में खड़ा किया। वहीं राम मंदिर निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार ही राम मंदिर बनवाएगी। कांग्रेस इसमें रोड़े डाल रही है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भारत व‌र्ल्ड की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनामी है। ईज आफ डूइंग बिजनेस में भारत ने लंबी छलांग लगाइर्1 है।

महागठबंधन पर तीखे तंज-

- महागठबंधन के नेता हफ्ते के 7 दिनों के हिसाब से बनाएंगे पीएम

- भ्रष्टाचार के मामले में मायावती अपने भाई को ढक लेती है और भतीजे को आगे कर देती हैं

- मायावती के साथ प्रेस कांफ्रेस में अखिलेश यादव कहते हैं यूपी से पीएम बनेगा, तो वह अपने पिता को प्रधानमंत्री बनाएंगे या मायावती को

-2019 में मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपी, हमारी सरकार ने गरीबों को घर,सिलेंडर, बेहतर स्वास्थ और बिजली कनेक्शन दिए

- मोदी सरकार पर कोई दाग नहीं, राफेल का वार विपक्ष को उल्टा पड़ा, अगस्ता स्कैम के बिचौलिए मिशेल को भारत लाए

- खनन घोटाले पर जवाब दें अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू अमरावती शहर बनाने में हुए घोटाले पर जवाब दें।

- अरुण शौरी, शत्रुघन सिन्हा की बातों को पार्टी ने अभी तक अवाइड किया लेकिन अब कदम उठाएगी पार्टी

- ममता बनर्जी हो गई है गलतफहमी, मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट 2019 नहीं 2024 है

Posted By: Inextlive