बीजेपी के ए‍क वरिष्ठ विधायक ने मांग की है कि गोवा के समुद्र तटों पर पुरुषों के लिए ड्रेस कोड होना चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले कई बार गोवा तटों पर विदेशी महिलाओं के बिकनी पहनने पर रोक की बात होती रही है. लेकिन पुरुषों के परिधानों पर रोक अपने आप में एक नई बात है.


तो पर्यटक आना बंद कर देंगेंगोवा में एक वरिष्ठ बीजेपी विधायक ने गोवा के समुद्र तटों पर पुरुषों के लिए ड्रेस कोड जारी करने की मांग की. उन्होनें कहा कि समुद्री तटों पर लड़के अभद्र और तंग कपड़े पहन कर आ जाते हैं. जिससे तटों पर मौजूद देशी एवं विदेशी महिलाओं को परेशानी होती है. गोवा में कलनगुट सीट से विधायक माइकल लोबो ने कहा है कि इसके लिए इंटरनेशनल स्टेंडर्ड बनाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होनें स्विमिंग के दौरान पहने जाने वाली पोशाक को इस समस्या का उपाय माना है. जीप में आते हैं और फैलाते हैं अभद्रता


उत्तरी गोवा जिले में बीजेपी अध्यक्ष माइकल लोबो ने कहा कि समस्या पड़ोसी राज्यों से आने वाले लड़कों की है जो जीप में बैठकर आते हैं. इसके बाद गोवा पहुंचकर कोई होटल भी बुक नहीं कराते हैं. लेकिन इस तरह के लड़के समुद्र तटों पर गंदे वस्त्रों में घूमते रहते हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि ऐसे वेबकूफ टूरिस्टों पर कंट्रोल करना होगा नहीं तो समुद्र तटों पर अभद्रता के चलते विदेशी टूरिस्ट आना बंद कर देंगे. शीर्ष नेताओं से नही आया बयान

बीजेपी विधायक की इस मांग पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं का कोई बयान नही आया है. गौरतलब है कि बीजेपी नेता और गोवा राज्य के सीएम मनोहर पारिर्कर ने भी इस मसले पर अपना रुख साफ नही किया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra