भाजपा आगामी 17 नवंबर को पूरे प्रदेश में कमल संदेश यात्रा निकालेगी।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कमल संदेश बाइक रैली की योजना का खाका रखा। उन्होंने कहा कि कमल संदेश बाइक रैली प्रदेश की राजनीति में टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। इस रैली से पूरा प्रदेश भाजपामय होगा। हर बूथ से कम से कम पांच बाइक और दस व्यक्ति कमल संदेश बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र नाथ पांडे, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, सांसद तथा विधायक कमल संदेश बाइक रैली में अलग-अलग स्थानों पर शामिल होंगे।

2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद 

प्रदेश के पदाधिकारी भी बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे। रैली में सभी कार्यकर्ता झंडे, टोपी, पट्टिकाएं गले में डालकर बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे। बाइक रैली विधानसभा स्तर पर आयोजित होगी। प्रारम्भ एवं समापन स्थल का पूर्व में ही चयन होगा, साथ ही रैली के रूट का निर्धारण तय किया जाएगा। बाइक रैली में सभी से हेलमेट पहनकर पहुंचने का अनुरोध करना है। रैली में लाखों की संख्या में निकलने वाली मोटरसाइकिल 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी।

सीएम बोले ओडीओपी से आएगी बहार, दिसंबर तक दस लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

इस दिन पीएम रख सकते हैं जेवर एयरपोर्ट की नींव, चुनाव से पहले ये सौगातें भी देगी योगी सरकार

Posted By: Shweta Mishra