बीजेपी के सीनियर लीडर लाल कृष्‍ण आडवाणी के मान-मनौवल के बाद यशवंत सिन्‍हा जमानत भरने को राजी हो गए. बुधवार को झारखंड की एक कोर्ट ने यशवंत सहित उनके 59 सपोर्टर्स को बेल दे दी.


3 जून से जेल मेंझारखंड विद्युत बोर्ड के जीएम का बंधक बनाने के आरोप में पूर्व वित्त मंत्री हजारीबाग की जेल में बंद थे. जीएम की शिकायत पर उन्हें समर्थकों सहित पुलिस ने 3 जून को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. सुबह कोर्ट में पेश होने के बाद उन्होंने पर्सनल बांड भरने से इनकार कर दिया था. उनके ऐसा करने पर कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.आप के अरविंद की तरह अड़े थेकोर्ट ने यशवंत सिन्हा की जमानत मंजूर करते हुए बेल बांड भरने को कहा था लेकिन वे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की तरह बेल बांड नहीं भरने पर अड़े हुए थे. बाद में बीजेपी लीडर लाल कृष्ण आडवाणी उन्हें मनाने के लिए मंगवालर को झारखंड पहुंचे. बिजली कटौती को लेकर उनके प्रदर्शन
को आडवाणी ने ऐतिहासिक करार दिया. साथ ही यह भी कह डाला कि झारखंड के लिए यशवंत उपयुक्त सीएम हैं.राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा


आडवाणी ने यशवंत से दो घंटे मुलाकात की. मिलने के बाद आडवाणी ने कहा कि जब उन्हें बीजेपी सपोर्ट कर रही है और सम्मान दे रही है तो उन्हें भी सीनियर लीडर्स का सम्मान करते हुए जेल से बाहर आ जाना चाहिए. यूपीए सरकार में नियुक्त किए गए राज्यपालों को हटाकर जिन नेताओं को राज्यपाल बनाने की चर्चा चल रही है उनमें यशवंत सिन्हा का भी नाम है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh