हजारीबाग में एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्‍व करने के मामले में बीजेपी लीडर यशवंत सिन्‍हा को अरेस्‍ट किया गया. कोर्ट में उन्‍होंने मुचलका भरने से इनकार कर दिया तो उन्‍हें 14 दिन की जूडिशियल कस्‍टडी में भेज दिया गया.


सोमवार की रात किया अरेस्टसोमवार की रात बीजेपी लीडर यशवंत सिन्हा को अरेस्ट किया गया था. वे शहर के एक विद्युत मंडल के कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने वहां विद्युत मंडल के जीएम धनेश झा को बंधक बना लिया था.  हजारीबाग की एक कोर्ट ने बीजेपी लीडर को जूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया. बीजेपी लीडर ने कोर्ट में मुचलका भरने से इनकार कर दिया था.पुलिस एक्शन में अरेस्टमौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और बीजेपी लीडर को अरेस्ट कर लिया. मंगलवार सुबह उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जहां उनसे जमानती मुचलका भरने को कहा गया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. जमानती मुचलका भरने से मना करने पर उन्हें जूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh