- बीजेपी कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय बैठक में कई प्रस्ताव पारित

- राज्य में 6 जुलाई से नया सदस्यता अभियान, 20 परसेंट अधिक टारगेट

>DEHRADUN: परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में स्टेट बीजेपी वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुए। केंद्र में मोदी सरकार के दोबारा बनने पर बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देने के साथ राज्य से 5 लोकसभा सीटों पर विजय व केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर आभार जताया गया। बैठक में कहा गया है कि इस लोकसभा चुनाव में 61.01 परसेंट वोट मिले, जो पिछले लोकसभा इलेक्शन की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक रहे। बैठक में अनुशासन, संगठन व पंचायत चुनावों पर जुट जाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया।

मोदी सरकार की ऐतिहासिक जीत

कार्यसमिति की बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश के नेतृत्व की भी प्रशंसा की गई। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार की ऐतिहासिक जीत को स्वर्णिम पृष्ठों में लिखा जाएगा। देश की जनता ने पीएम मोदी की सरकार पर जातिवाद, वंशवाद, क्षेत्रवाद के संकुचित दायरों को तोड़ते हुए जिस प्रकार से अपना विश्वास जताया, वह देश के इतिहास में नया अध्याय बनकर सामने आया है। पीएम मोदी का मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास विजय का महत्वपूर्ण आधार रहा। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान, उज्ज्वला सहित अन्य विकास योजनाओं से जनता का विश्वास बढ़ा है। पारित प्रस्ताव में कहा गया कि पीएम मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के कारण केदारनाथ धाम नए स्वरूप में नजर आ रहा है। वहीं राज्य में ऑल वेदर रोड का निर्माण, भारतमाला परियोजना, नए रेल मार्गो का निर्माण व नई हवाई सेवाएं जैसी योजनाओं का लाभ राज्यवासियों को मिल पा रहा है। बैठक में केंद्रीय मानव संशाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल आदि मौजूद रहे।

::पारित प्रस्ताव::

- सैनिकों व आश्रितों की पेंशन 4 से 8 हजार की गई।

- सेना व अ‌र्द्धसैनिक बलों के शहीदों के परिजनों को नौकरी।

- शहीद आश्रितों को 25 लाख रुपए का अनुमोदन व आवास

- लोकसभा चुनाव में विस्तारकों व कार्यकर्ताओं की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

- प्रदेश में 23 लाख परिवारों को अटल आयुष्मान योजना का भी जिक्र।

- योजना के जरिए बन चुके हैं 29.68 लाख गोल्डन कार्ड, 50 हजार से अधिक लोगों ने उठाया लाभ।

- दूरस्थ क्षेत्रों में एयर एंबुलेंस सेवा, टेलीमेडिसिन व टेलीरेडियोलॉजी शुरू।

- सरकार स्टेट में स्थापित कर रही है 600 वेलनेस सेंटर।

- इनवेस्टर्स समिट में 1.24 लाख करोड़ रुपए के एमओयू का भी जिक्र।

- 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर, हिल एरियाज में 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रगति पर।

- 2 वर्ष में 4 हजार 270 किमी सड़कों का निर्माण, 1472 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण।

- स्टेट में एनसीईआरटी सिलेबस शुरू

- डिजिटल एजुकेशन, सी-पैट संस्थान, ड्रोन एप्लीकेशन व साइबर सिक्योरिटी सेंटर की स्थापना।

- स्टेट में पहले नेशनल लॉ कॉलेज व समेकित सहकारिता विकास योजना से 55 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार।

- एडवेंचर टूरिज्म, रोपवे निर्माण, फिल्म शूटिंग व योग डेस्टीनेशन कार्यक्रम प्रगति पर।

- महिला सशक्तिकरण में देवभोग प्रसाद योजना में 5 लाख तक लोन।

- शहरों व घरों में 23.5 घंटे बिजली उपलब्ध।

- नमामि गंगे के तहत 14 नालों को टैप किया गया।

भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की तारीफ

पारित प्रस्ताव में कहा गया कि सीएम के नेतृत्व वाली सरकार ने स्टेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। घोटालों के आरोपी जेलों में हैं, कईयों पर जांच चल रही है। कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा को भी भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी गई।

6 जुलाई से सदस्यता अभियान

बैठक में बताया गया कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार 6 जुलाई से उत्तराखंड में नया सदस्यता अभियान शुरू होगा। उत्तराखंड में पार्टी की ओर से 20 परसेंट ग्रोथ के लक्ष्य को पूरा किए जाने पर जोर दिया गया।

Posted By: Inextlive