घूस लेने के आरोप में कर्नाटक की स्‍पेशल लोकायुक्‍त कोर्ट ने भाजपा के एक एमएलए को साढ़े तीन साल बामशक्‍कत कैद सुनाई है. जज एनके सुधींद्र राव ने वाई सैम्‍पंगी पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है. जुर्माना न देने पर उन्‍हें छह महीने और जेल में रहना होगा.


पांच लाख रुपये की घूस लेते पकड़े गये थेजज ने सैम्पंगी को हिरासत में लेने के लिये लोकायुक्त पुलिस उप अधीक्षक को वारंट जारी करने के निर्देश दिये हैं. सैम्पंगी कोलार गोल्ड फील्ड विधानसभा सीट से एमएलए हैं. 29 जनवरी, 2009 को उन्हें लोकायुक्त पुलिस ने 50,00 रुपये और साढ़े चार लाख रुपये का चेक लेते धरा था. उन्होंने यह रकम एक सिविल मामले को सलटाने के लिये मांगी थी.रूलिंग पार्टी के एमएलए, भाजपा की मुश्किल बढ़ीउन्हें भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13 (1) के तहत दोषी ठहराया गया है. यह मुकदमा तीन साल से ज्यादा चला है. सैम्पंगी को सजा से भाजपा एक बार फिर मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. राज्य में पहले ही पूर्व मुख्य मंत्री बीएस येदियुरप्पा कोर्ट में भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Posted By: Kushal Mishra