मुंबई के घाटकोपर में दही हांडी समारोह के दौरान बीजेपी के एक विधायक ने सोमवार को विवादित बयान दे दिया है। इसके चलते विपक्ष जमकर उनपर जुबानी हमला कर रही है।

कानपुर। बीजेपी के विधायक राम कदम को मुंबई में उनके एक अटपटा बयान के चलते काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के विधायक राम कदम ने सोमवार को मुंबई के घाटकोपर में आयोजित दही हांडी समारोह के दौरान लोगों को एक ऑफर देते हुए कहा कि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके साथ शादी की ऑफर को ठुकराती है तो मैं उसका 'अपहरण' कर आपके हवाले कर दूंगा। विधायक के इस बयान पर अन्य सियासी दलों ने जमकर उन पर निशाना साधा है। शिवसेना और विपक्षी पार्टियों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है।

विधायक को मिले कई अनुरोध

बता दें कि राम कदम घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान की वीडियो क्लिप बहुत तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में राम कह रहे हैं, 'आप (युवा) किसी भी काम के लिए मुझसे मिल सकते हैं, मुझे मदद के लिए ऐसे कुछ नौजवानों के अनुरोध मिले हैं जिनके ऑफर को लडकियों ने ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं दिल से मदद करूंगा, 100 प्रतिशत। अपने माता-पिता के साथ मेरे पास आइए। अगर माता-पिता इस पर तैयार होते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं, मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे शादी के लिए आपके हवाले कर दूंगा।'

कैबिनेट बैठक में नौ फैसले : खत्म किए गए ये दो बड़े पद, यूपी में यहां लोगों को मिलेगा रोजगार

लोक कल्याण मित्र करेंगे सरकारी योजनाओं का प्रचार, विधायकों के लिए योगी कैबिनेट ने लिया ये फैसला

Posted By: Mukul Kumar