-बेल-गाड़ी में आने वाले नेताओं का एक मंत्र, मोदी रोको

-विपक्ष देश को पीछे ढकेलने की कोशिश कर रहा है

-झारखंड में मधु किसी ने खाया और कोड़ा खाने के लिए आदिवासी को छोड़ दिया

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने झारखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चल रही विपक्ष की महागठबंधन की कवायद की चुटकी ली है। कहा, महागठबंधन के पास कोई चेहरा ही नहीं है, यह गठबंधन लट्ठबंधन में बदल जाएगा। पात्रा रविवार को भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब थे। कहा, विकास को रोकने वालों का गठबंधन कभी काम नहीं करेगा। पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, नवीन पटनायक कभी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं करेंगे। अखिलेश यादव ने टोटी-टायल्स नहीं छोड़े, वह सीट छोड़ेंगे। इन सभी का एक ही मकसद है, अपने अस्तित्व को बचाओ, अपने परिवार को बचाओ।

5 हजार करोड़ का गबन

बेल-गाड़ी (जमानत गाड़ी) में आने वाले नेताओं का एक ही मंत्र है कि मोदी को रोको। कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड में पांच हजार करोड़ का गबन किया। दोनों जमानत पर बाहर हैं। चिदंबरम को इंस्टालमेंट में रिलीफ मिल रही है, जल्द इंस्टालमेंट खत्म हो जाएगा। शशि थरूर बेल पर हैं। झारखंड में भी बेल-गाड़ी है। झामुमो ने कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए पैसे लिए। हेमंत सोरेन ने सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन किया, जो पैसा गरीब वंचित आदिवासियों का था वह अपने जेब में भरा। कांग्रेस ने मधु कोड़ा को सीएम बनाया। मधु किसी ने खाया और कोड़ा खाने के लिए आदिवासी को छोड़ दिया। राजद और झाविमो पर भी निशाना साधा। कहा, विपक्ष देश को पीछे ढकेलने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष में बौखलाहट है। दावा किया कि 2019 के चुनाव में भाजपा ही जीतेगी और नरेंद्र मोदी पुन: भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।

-----------

Posted By: Inextlive