पिण्डरा विधानसभा

विजेता : अवधेश सिंह (भाजपा) (90614)

हारे प्रत्याशी

बाबूलाल (बसपा) (53765)

अजय राय (कांग्रेस) (48189)

श्यामलाल सिंह (कम्युनिस्ट) (2672)

पिण्डरा और उससे पहले कोलअसला विधानसभा के पांच बार के विधायक रहे अजय राय का तिलिस्म इस विधानसभा चुनाव में टूट गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अवधेश सिंह ने उन्हें करारी शिकस्त दी है। उन्होंने 90614 वोट हासिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 48189 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के बाबूलाल 53765 वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे। पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र के बनने से पहले ये कोलअसला विधानसभा क्षेत्र था। इस सीट पर अजय राय का कब्जा था। उन्होंने सबसे पहले नौ बार के विजेता रहे दिग्गज कम्युनिस्ट नेता ऊदल को हराकर सीट हासिल की थी। पहले बीजेपी फिर निर्दल प्रत्याशी के रूप में लगातार जीत हासिल करते रहे। नए परिसीमन में पिंडरा विधानसभा बनने के बाद भी अजय राय ही इस सीट पर विधायक के रूप में रहे।

जातिगत समीकरण से मिली जीत

नरेन्द्र मोदी के लहर के प्रभाव के साथ पिण्डरा विधानसभा में इस बार जातिगत समीकरण का जबरदस्त खेल हुआ। इस विधानसभा में मौर्य, ब्राह्मण, भूमिहार बिरादरी जीत-हार में प्रमुख भूमिका निभाती है। चुनावी पंडितों की मानें तो इस बार मौर्य और ब्राह्मण बिरादरी अवधेश सिंह के साथ खड़ी नजर आयी। इसमें सहयोगी पार्टी अपना दल का भरपूर योगदान रहा। इसके साथ ही क्षेत्र की जनता पिछले पांच बार से विधायक रहे अजय राय को बदल कर किसी नए चेहरे को आजमाना चाहती थी। वहीं अजय राय ने 2014 में लोकसभा चुनाव में हाथ आजमाया था। माना जाता है कि इससे भी क्षेत्र की जनता का भरोसा उनपर से कम हुआ था।

Posted By: Inextlive