-भाजपाजनों की मेहनत लाई रंग, ठसाठस भरा था पंडाल

-मोदी के बनारस आने तक चलता रहा मंत्री-विधायकों का जनसंपर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाजिदपुर में आयोजित जनसभा को सफल बनाने की परीक्षा में भाजपा पदाधिकारी पास हो गए। उम्मीद से अधिक जनसभा में भीड़ उमड़ी। वैसे भी सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर यूपी सरकार के तमाम मंत्री-विधायक सप्ताह भर से शहर से लेकर रूरल एरिया में जनसंपर्क कर रहे थे। सोमवार की सुबह भी लोगों को पीएम की सभा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा था। वाजिदपुर की सभा में शामिल होने के लिए मंत्री-विधायक समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के बीच जनसभा स्थल पहुंचे। शहर दक्षिणी के विधायक व राज्यमंत्री डा नीलकंठ तिवारी टाउनहाल मैदान से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बाइक जुलूस के साथ सभास्थल पहुंचे। शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल तेलियाबाग बाग स्थित चौरी माता मंदिर से, कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव सिगरा स्टेडियम से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ वाजिदपुर पहुंचे। शिवपुर के विधायक व राज्यमंत्री अनिल राजभर ढोल-नगाड़े की थाप के बीच कार्यकर्ताओं संग वाजिदपुर आए। रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह ऐढ़े, पिंडरा विधायक अवधेश राय भी समर्थकों के साथ सभास्थल पर पहुंचे। वाजिदपुर में हुई जनसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय लक्ष्मण आचार्य, राकेश त्रिवेदी, भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य अशोक धवन, केदार नाथ सिंह, चेतनारायण सिंह, प्रदेश मंत्री संजय राय, देवानंद सिंह, शंकर गिरी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, धर्मेद्र सिंह, राम प्रकाश दुबे, अशोक तिवारी, विद्या सागर राय, आशीष सिंह बघेल, अशोक चौरसिया, नवरतन राठी, जयनाथ मिश्रा, अनिल गुप्ता गुड्डू, अशोक पांडेय, साधना वेदांती, नवीन कपूर, सोमनाथ विश्वकर्मा समेत अन्य शामिल रहे।

एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान से पीएम मोदी आए। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ। महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, एमएलसी अशोक धवन, चेतनारायण सिंह, लक्ष्मण आचार्य, विधायक रविंद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव ने स्वागत किया।

बुद्ध की होर्डिग आकर्षण का केंद्र

बाबतपुर-गिलट बाजार फोरलेन के बीच हरहुआ से शुरू हुई रिंग रोड पर वाजिदपुर के आसपास काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह की तरफ से महात्मा गौतम बुद्ध की लगवाई गई होर्डिग आकर्षण का केंद्र बनी थी। एयरपोर्ट से रिंग रोड के रास्ते सारनाथ पहुंचने में अब पर्यटकों को आधे घंटे से भी कम समय लगेगा।

Posted By: Inextlive