मनोज सिन्हा के विकास कार्यो के मद्देनजर जीत को लेकर सट्टेबाजों ने खेला था लंबा दांव

बनारस में दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशी और जमानत बचने को लगाया गया जमकर दांव

VARANASI:

कोई जीत के जश्न में था तो कोई हारने के गम में, लेकिन सट्टेबाजों का बाजार बमबम था. इलेक्शन को भी सट्टेबाजों ने नहीं छोड़ा और लाखों रुपये का वारा न्यारा कर लिया. गाजीपुर में मनोज सिन्हा की जीत का दावा करने वालों ने लाखों रुपये का दांव लगाया. एक का चार भाव मनोज सिन्हा पर लगा, लेकिन जब हारे तो बनारसियों के लाखों रुपये डूब गए. अफजाल अंसारी के बढ़त बनाते ही भाव बदले, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. नई सड़क, दालमंडी सहित अन्य इलाकों में जबरदस्त चर्चा रही. उधर, बनारस में अजय राय पर भी सट्टा लगा था कि मोदी के बाद दूसरे नंबर पर वहीं काबिज होंगे, लेकिन परिणाम आए तो सब उल्टा हुआ और लाखों रुपये का वारा न्यारा हो गया.

जमानत जब्त पर लगा था सट्टा

बनारस में बैठे-बैठे सट्टेबाजों ने लोकसभा उम्मीदवारों पर खूब दांव खेला. बनारस में सट्टेबाजों ने तय किया था कि दूसरे नंबर पर अजय राय होंगे और बाकि सभी की जमानत जब्त होगी. इस पर एक का चार भाव लगा लेकिन हुआ ठीक उल्टा और शालिनी यादव को छोड़ बाकि अजय राय समेत किसी की जमानत नहीं बची. किस राउंड में कौन कितनी बढ़त बनाएगा, कौन तिहाई का आंकड़ा पार करेगा और कौन कितने हजार मत पाएगा, सब पर सट्टा का बेट लगा हुआ था.

गठबंधन पर भी हारे

सट्टेबाजों ने प्रत्याशियों के साथ-साथ पार्टी पर भी दांव खेला. एग्जिट पोल देखने के बाद सपा-बसपा गठबंधन की सीट कितनी यूपी और पूर्वाचल में निकलेगी इस पर भी सट्टा बाजार गर्म रहा. भाव मिला था कि यूपी में 35 सीट गठबंधन की निकलेगी, इस पर सट्टेबाजों ने खूब भाव लगाया. लेकिन पहले-दूसरे रूझान में ही धीरे-धीरे सट्टेबाज फड़ से उठने लगे.

इन आंकड़ों पर लगा था सट्टा

- मनोज सिन्हा की जीत पर लगा था सट्टा

- अजय राय दूसरे नंबर पर होंगे

- शालिनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगी

- दस प्रत्याशी तिहाई से आगे नहीं बढ़ पाएंगे

- गठबंधन यूपी सहित पूर्वाचल में कितनी सीट निकालेगी

Posted By: Vivek Srivastava