- प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शाम को आयोजित हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक- प्रदेश अध्यक्ष बोले, वर्तमान के पांचों सांसदों के नाम भी हैं शामिल

dehradun@inext.co.inDEHRADUN: प्रदेश भाजपा मुख्यालय में वेडनसडे शाम को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य की पांचों सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लोकसभा चुनाव प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री थावर चन्द गहलोत, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, खजानदास, गजराज सिंह बिष्ट, विधायक हरबंस कपूर आदि शामिल रहे.सभी दावेदारों के नाम सूचीबद्ध किए
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि हर लोकसभा सीट के लिये 10 से 15 दावेदारी कर रहे कैंडिडेट्स के नाम सामने आए हैं. जिन्हें सूचीबद्ध कर लिया गया है. इन पर चिंतन व मंथन के बाद पार्टी हाईकमान को प्रेषित कर दिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके बाद केंद्रीय हाईकमान से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप अगली कार्यवाही की जायेगी. निवर्तमान सांसदों के नामों को शामिल किए जाने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड से निर्वाचित 5 सांसदों के नाम सूची में शाि1मल हैं.खंडूडी, कोश्यारी, बहुगुणा व महाराज बैठक में नहीं रहे मौजूदबैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भुवन चन्द्र खण्डूडी, भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, राज्य सरकार में मंत्री सतपाल महाराज के बैठक में उपस्थित न होने बारे में पूछे गये सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि ये सभी नेता अलग-अलग कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाये, लेकिन इनसे चर्चा हो गयी थी और इनके विचार ले लिये गये थे.

Posted By: Ravi Pal