- बैंक ग्राहकों की शिकायत पर बिफरे कार्यकर्ता, स्थिति नहीं सुधरी तो करेंगे आंदोलन

DHURIYAPAR: बैंक में अपने ही रुपए लेने के लिए कस्टमर्स को दिनभर पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। पूरे दिन इंतजार के बाद अचानक कस्टमर्स को कहा जाता है कि बैंक में कैश नहीं आया। कस्टमर्स की शिकायत पर बिफरे भाकियू कार्यकर्ता मंगलवार को सीधे एसबीआई की किशुनपुर शाखा में पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने कस्टमर्स से बात की और बैंक प्रबंधन को चेतावनी दी कि 24 घंटे में अपनी सारी खामियां दूर कर लें। वरना, वे कड़ा आंदोलन करेंगे।

किया प्रदर्शन

भाकियू की ब्लॉक इकाई के सदस्यों ने अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे बैंक द्वार के सामने अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्श

न किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगन का समय है और बैंक में कैश ही नहीं रहता। कई-कई कस्टमर तीन-चार दिन से कैश के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। अपने ही रुपयों के लिए इस तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शाखा प्रबंधक से क्षेत्रीय प्रबंधक का नंबर लेकर वीरेन्द्र सिंह ने बात की और सिस्टम सही करने के लिए कहा। प्रदर्शन के दौरान राममिलन यादव, रामदुलारे चौधरी, भोला यादव, रामनयन मौर्य, जंगबहादुर, ओमप्रकाश, विनोद, सीताबुन निशा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive