फ़ोन निर्माता ब्लैकबेरी ने फ़ेयरफ़ैक्स फ़ाइनेंसियल होलडिंग के हाथों कंपनी बेचने का इरादा छोड़ दिया है.


इसके बजाए वित्तीय परेशानियों का सामना कर रही कंपनी एक अरब डॉलर उगाहने की कोशिश करेगी.ब्लैकबेरी के मुख्य कार्यकारी थोर्सटेन हाइन्स पद से हटेंगे और उनकी जगह जॉन चेन अंतरिम कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम करेंगे.ब्लैकबेरी को दूसरी तिमाही में साढ़े छियानवे करोड़ का घाटा हुआ था.कहा गया है कि ये घाटा कंपनी के नए समार्टफ़ोन  Z10 की ख़राब बिक्री के वजह से हुआ है.फ़ेयरफ़ैक्स और कुछ दूसरी कंपनियों के समूह ब्लैकबेरी को 4.7 अरब डॉलर में ख़रीदना चाहते थे.रूकावटेंइसकी घोषणा पिछले माह की गई थी. लेकिन इस मामले में बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई.पिछले हफ़ते समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ख़बर की थी कि फ़ेयरफ़ैक्स को धन उगाहने में दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.


फ़ेयरफ़ैक्स कंपनी में 10 प्रतिशत शेयर की हिस्सेदार है. अब वो कुल धन उगाही की योजना का 25 करोड़ डॉलर ब्लैकबेरी को देगी.कंपनी ने सितंबर में 4500 नौकरियों को कम करने का  एलान किया था.अंतरिम कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने स्वीकार किया है: “ब्लैकबेरी एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और उसकी असीम संभावनांए हैं – लेकिन कंपनी को सफ़लता हासिल करने के लिए बहुत अनुशासन और मुश्किल फ़ैसलों की ज़रूरत है जिसे लागू करने में वक़्त लगेगा.”

लेकिन कुछ विश्लेषकों ने कंपनी की संभावनाओं को लेकर संशय का इज़हार किया है.एक विश्लेषक कॉलिन गिलिस का कहना था कि ब्लैकबेरी फिर से गिरावट के दौर में है.

Posted By: Subhesh Sharma