अफगानिस्‍तान में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास के बाहर आत्‍मघाती हमला हुआ है। अब तक इस हमले में करीब 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि भारतीय दूतावास के बाहर ही एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा भी लिया। इस दौरान आईटीबीपी व अफगान सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

मुठभेड़ जारी
अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला हो गया है। इस दौरान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के जलालाबाद स्थित भारतीय दूतावास के पास दो बम धमाके हुए हैं। धमाके काफी तेज थे। इसके बाद वहां पर अभी भी गोलियों की आवाज भी सुनाई दे रही है। धमाके के बाद वहां तैनात आईटीबीपी व अफगान सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहां से रह रहकर गोली चलने व धमाकों की आवाजें आ रहीं हैं। इस दौरान सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक हमलावार ने खुद को ही वहां पर उड़ा लिया है। वहीं स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाणिज्यिक दूतावास के बाहर धमाके होने की खबर भी है। बम धमाकों के कारण आस-पास की इमारत में लगी खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए।

कर्मचारी सुरक्षित

वहीं धमाके के कारण कम से कम आठ कारें बर्बाद हो गईं। विदेश मंत्रालय के अनुसार दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ग्रेनेड काउंसलेट परिसर के अंदर फेंका गया था। इससे पहले जनवरी में पाकिस्तान के वाणिज्यिक दूतावास में हमला किया गया था। बताते चलें कि अभी बीते माह जलालाबाद में भारतीय दूतावास के पास बम धमाका हुआ था। हालांकि उस दौरान यह साफ हो गया था कि ये हमला पाकिस्तानी दूतावास को निशाना बनाकर किया गया था। उस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra