जमशेदपुर : मध्यम व भारी वाहनों के लिए इंजन बनाने वाली टाटा कमिंस के जमशेदपुर प्लांट में 28 मई से 29 मई तक ब्लॉक-क्लोजर रहेगा. इसे लेकर शुक्रवार को कंपनी की महाप्रबंधक एचआर दीप्ति महेश्वरी की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसके मुताबिक व्यवसाय में उतार-चढ़ाव व संसाधन प्रबंधन को लेकर ब्लॉक-क्लोजर लिया गया है. सर्कुलर में बताया गया है कि क्लोजर का सामंजस्य कर्मचारियों के पीएल (प्रेवलिज लीव) या सीएल (कैजुअल लीव) से किया जाएगा. अवकाश के आधे दिन का भार कंपनी उठाएगी जबकि आधे दिन कर्मचारियों को उठाना है. गौरतलब हो कि टाटा मोटर्स में ब्लॉक-क्लोजर लेने के बाद वित्तीय सत्र 2019-20 में पहली बार टाटा कमिंस में लिया गया है. इस दौरान कंपनी के विभिन्न डिवीजनों में शटडाउन रहेगा तथा वहां मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा.

सोमवार से सात दिन बंद रहेगी कंपनी

टाटा कमिंस में साप्ताहिक अवकाश रविवार (26) को काम होगा. इसके एवज में (27) सोमवार को अवकाश रहेगा. फिर एक जून को 'ऑफ डे' घोषित किया गया है. इसे लेकर एक दिन पूर्व ही कंपनी की एचआर प्रमुख द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है. इस प्रकार कंपनी सोमवार से लेकर रविवार तक लगातार सात दिन बंद रहेगी तथा आठवें दिन तीन जून सोमवार को खुलेगी.

Posted By: Prabhat Gopal Jha