हड़ताल के दौरान प्राइवेट डॉक्टर्स पर आईएमए ब्लड बैंक में तोड़फोड़ करने का है आरोप

देहरादून,

क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में प्राइवेट डॉक्टर्स की हड़ताल के दौरान बीते 18 फरवरी को कुछ डॉक्टर्स द्वारा आईएमए ब्लड बैंक में की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि 3 प्राइवेट डॉक्टर्स द्वारा चकराता रोड स्थित आईएमए ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड बैंक के एचआर आफिस में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद आईएमए ब्लड बैंक के एक कर्मचारी की ओर से डॉक्टर्स के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज कराया गया है।

खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेज

आईएमए ब्लड बैंक के एचआर ऑफिस में कार्यरत मनीष ने पुलिस को बताया कि बीते 18 फरवरी को ब्लड बैंक परिसर में कुछ डॉक्टर्स पहुंचे और बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित एचआर ऑफिस में पहुंचे और डॉक्यूमेंट मांगने लगे। ऑफिस बंद होने के कारण वहां मौजूद अधिकारी ने डॉक्यूमेंट देने से इनकार कर दिया, जिस पर डॉक्टर्स उग्र हो गए। आरोप है कि जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो एचआर आफिस में पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। मनीष ने बताया कि तोड़फोड़ और आईएमए पदाधिकारियों को धमकी देने में डॉ। अशांक एस, डॉ। आरए केडिया व डॉ। ओपी महाराज शामिल थे। कैंट थाना इंचार्ज नदीम ने बताया कि तीनों डॉक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, आईएमए ब्लड बैंक कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालकर मामले की जानकारी जुटाई जाएगी।

Posted By: Inextlive