RANCHI : झारखंड सचिवालय सेवा संघ की ओर से गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय कैंपस में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान जहां 45 कर्मचारियों ने आई डोनेट करने का संकल्प लिया। वहीं, 71 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। यह खून रिम्स ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। इससे पहले कैंप का उद्घाटन चीफ सेक्रेटरी सुधीर त्रिपाठी व कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने किया। मौके पर सीएम रघुवर दास भी मौजूद थे। उन्होंने संघ के कार्यो की सराहना करते हुए हर तीन महीने पर ऐसा कैंप लगाने का सुझाव दिया। वहीं, चीफ सेक्रेटरी ने भी कार्यक्रम की सराहना की। नेत्रदान कार्यक्रम में मां यूथ ऑर्गेनाइजेशन सहयोग रहा। मौके पर कश्यप आई हॉस्पिटल के ट्रेंड वर्कर्स भी मौजूद थे। संघ के महासचिव पिकेश कुमार सिंह ने कहा कि शुक्र वार को नेपाल हाउस में ई शिविर लगाया जाएगा। आयोजन में संघ के अध्यक्ष विवेक आनंद बास्के, उपाध्यक्ष गौतम सिंह, संगठन सचिव दीप्ति शिखा, रिम्स की टीम में डॉ सुषमा कुमारी, डॉ दिनेश सवैया, डॉ कविता देवघरिया, डॉ एंजल जयंत कुमार मौजूद थे।

Posted By: Inextlive