RANCHI: जब आप 18 साल में वोटर बन सकते हैं, 18 साल में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के हकदार हो सकते हैं तो फिर 18 साल में आप ब्लड डोनेट क्यों नहीं कर सकते। यह कहना था 21 वर्षीय अमृत का। सुखदेवनगर में थाना प्रभारी का बॉडीगार्ड और रांची पुलिस के जवान अमृत ने एक यूनिट खून थाना कैंपस में लगे आयुष्मान भारत के तहत ब्लड डोनेशन कैंप में दिया। अमृत लोगों को ब्लड देने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहा था और उनकी आवभगत भी कर रहा था। वह लोगों से रांची पुलिस के इस सराहनीय प्रयास को करने का भी आग्रह कर रहा था। आपका दिया एक यूनिट खून चार लोगों की जान बचा सकता है। थाने में लगे कैंप में 20 लोगों ने रक्तदान किया।

हर तीन माह पर करें रक्तदान

एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि रक्तदान 18 से 60 वर्ष तक का स्वस्थ्य व्यक्ति कर सकता है। स्वस्थ्य व्यक्ति स्वेच्छा से एक साल में चार बार रक्तदान कर सकता है। थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि यदि आपका वेट 45 केजी से अधिक है और आप हेल्दी भी हैं तो फिर आपको हर तीन माह पर एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान खुशी व संतुष्टि देने के साथ ही आपकी बॉडी को चुस्त-दुरुस्त भी रखता है। रक्तदान के वक्त शरीर से मात्र 350 एमएल ब्लड ही निकाला जाता है। इतने ब्लड निकाले जाने से कमजोरी बिल्कुल नहीं होती।

डोनेशन के बाद बरतें सावधानियां

-ब्लड डोनेशन के तुरंत बाद थोड़ी देर तक लेटे रहना चाहिए।

-अक्सर डोनेशन के बाद डॉक्टर्स चाय और बिस्किट देते हैं उन्हें खा लेना चाहिए।

-ज्यादा से ज्यादा पानी, जूस पीना चाहिए।

-ब्लड डोनेशन के तुरंत बाद गाड़ी नहीं चलानी चाहिए।

-रक्तदान के बाद धूम्रपान नहीं करना चाहिए।

-कमजोरी महसूस होने पर तकिये पर पैर रखकर सोना चाहिए।

-यदि फिर भी कोई दिक्कत महसूस हो तो डॉक्टर्स से संपर्क करें।

कौन नहीं कर सकता ब्लड डोनेट

-24 घंटे के अंदर दोबारा ब्लड डोनेट नहीं किया जा सकता।

-खाली पेट ब्लड डोनेशन से बचना चाहिए।

-टीकाकरण कराने के तीन माह के अंदर ब्लड डोनेट नहीं किया जा सकता।

-एचआईवी पेशेंट ब्लड डोनेट नहीं कर सकते।

-ब्लड डोनेट से पहले शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

-18 साल से कम उम्र के लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते।

Posted By: Inextlive