Meerut : शहर की अवैध कालोनियों और अतिक्रमित क्षेत्रों पर कार्रवाई की गाज शनिवार से गिरनी शुरू हो जाएगी. पुलिस-प्रशासन के सहयोग से एमडीए अपने क्षेत्र में खड़ी हुई अवैध कालोनियों को ढाहने और अतिक्रमण हटाने की योजना तैयार की है. इस बाबत गुरुवार को डीआइजी कार्यालय में बैठक तय है और यही योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.


नहीं हो पा रही थी कार्रवाईशहर तथा आसपास के जिलों में कानून-व्यवस्था के बिगड़े हालात को देखते हुए अवैध कालोनियों पर लंबे समय से कार्रवाई नहीं हो पा रही है। एमडीए को पुलिस बल न मिलने से कार्रवाई रूकी पड़ी थी। अब चूंकि स्थितियां सामान्य हो गई हैं और त्यौहार भी निपट गए हैं, ऐसे में एमडीए की अपील पर डीआइजी कार्यालय में गुरुवार को बैठक बुलाई गई है।बंद होंगे मौत के कटइस कार्रवाई के साथ ही साथ एमडीए शहर की प्रमुख सड़कों पर जगह-जगह बनाए गए कटों को भी बंद करेगा। शुरुआत दिल्ली रोड से की जानी है। पुलिस के आंकलन के आधार पर कार्रवाई होनी है। अहम स्थान में मेवला फ्लाईओवर से उतरने वाली नवीन मंडी के पास की सड़क प्रमुख है। यहां आए दिन जाम लगता है और दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।
अवैध कालोनियों पर पिछले कई दिनों से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। पुलिस अधिकारियों से सहयोग मांगा गया है और उनकी ओर से सकारात्मक रुख दिखाया गया है। मिलकर शहर के विकास की दिशा में काम होगा.''-एसके सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए

Posted By: Inextlive