- यूपी बोर्ड एग्जाम में इंटर मैथ्स के पेपर में 17 नकलची चढ़े हत्थे

- पेपर के दौरान नकलचियों की रही मौज

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड एग्जाम में नकलचियों पर नकेल कसने में एडमिनिस्ट्रेशन अभी तक पूरी तरह नाकाम रहा। ऐसे में मैथ्स के पेपर में नकल ना हो, ऐसा सोचना भी मुश्किल है। इंटरमीडिएट के मैथ्स के पेपर के दौरान सचल दल ने कुल क्7 नकलचियों को रंगे हाथ नकल की सामग्री के साथ पकड़ा। जबकि डीआईओएस ने एक परीक्षा केन्द्र पर छात्र के पास से सॉल्व पेपर भी बरामद किया। डिस्ट्रिक्ट में पेपर के दौरान सचल दल की टीमों ने कुल क्7 नकलचियों को पकड़ा।

यहां तो गाइड से होती है नकल

बोर्ड एग्जाम के दौरान डीआईओएस महेन्द्र कुमार सिंह पं.राम नारायण तिवारी इंटर कालेज में एक स्टूडेंट्स को सॉल्व पेपर के साथ नकल करते हुए पकड़ा। जबकि सेन्टर में ही एक दूसरे स्टूडेंट को गाइड के पन्नों के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक संजय कुशवाहा ने भी निरीक्षण के दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज में 8, श्री अमृत लाल बैरागी उ.मा। विद्यालय में सात स्टूडेंट्स को नकल करते हुए पकड़ा। ट्यूजडे को इतिहास की परीक्षा आयोजित होगी।

Posted By: Inextlive