फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होनी हैं बोर्ड परीक्षाएं

अभी तक परीक्षा केन्द्र बनाने की नहीं शुरू हो सकी प्रक्रिया

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेजी से चल रही है। इस बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह के प्रथम सप्ताह 7 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए बोर्ड की तरफ से परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया, लेकिन अभी तक केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी है। इसका कारण ये है कि केन्द्र निर्धारण के लिए शासन की ओर से जरूरी केन्द्र निर्धारण नीति ही अब तक जारी नहीं हो सकी है। अब दिक्कत ये है कि जब शासन इस पर कोई फैसला नहीं लेता यहां से केंद्र निर्धारण नहीं हो सकता।

अक्टूबर लास्ट तक है उम्मीद

बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इसी माह के आखिर तक केन्द्र निर्धारण नीति जारी होने की उम्मीद है। जिलों में बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र बनाने को लेकर बोर्ड की तरफ से सभी तैयारियां लगभग पूरी है। जिलों से स्कूलों की डिटेल और स्कूलों में मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी ऑन लाइन मांगी गई थी। इसे ज्यादातर जिलों के स्कूलों ने भेज दिया है। केन्द्र निर्धारण नीति जारी होने के बाद केन्द्र की सूची फाइनल की जाएगी।

Posted By: Inextlive