PATNA: मैट्रिक और इंटर के स्टूडेंट्स अब 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले यह रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जुलाई थी। अब बिना विलंब शुल्क के 31 तथा विलंब शुल्क के साथ चार अगस्त तक समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे। इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक दोनों के लिए उक्त अवधि तक रजिस्ट्रेशन करने वाले विद्यार्थियों का बगैर विलंब शुल्क तथा विलंब शुल्क के साथ राशि सात अगस्त तक जमा की जा सकती है।

सौ रुपए लगेगा लेट फाइन

इंटर तथा मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन के लिए विलंब शुल्क 100 रुपये देना होगा। पंजीयन, अनुमति शुल्क का भुगतान ई-चालान, एनईएफटी तथा आरटीजीएस के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

मैटिक परीक्षा-2019 के लिए शुक्रवार की शाम तक 13 लाख 65 हजार तथा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2019 के लिए नौ लाख 16 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। वार्षिक माध्यमिक का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट (www.biharboard.online) तथा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट (www.bsebregistration.com) पर स्वीकार किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive