टफ इक्वेशंस और फॉर्मूले याद करने को दिलचस्प फंडे अपना रहे हैं बोर्ड स्टूडेंट्स.


बोर्ड एग्जाम्स का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. स्टूडेंट्स दिन-रात स्टडी कर रहे हैं. इसके बाद भी मैथ्स के कुछ फॉर्मूले और केमिस्ट्री की इक्वेशंस ऐसी हैं कि उनके दिमाग में चढ़ती ही नहीं हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स ने इन्हें लर्न करने के लिए बड़े ही दिलचस्प फंडे और ट्रिक्स अपनाए हैं, जिसके बाद न रटने का झंझट और न लिखने की टेंशन. जानिए क्या हैं ये फंडे.याद हो गया यूरिया का फॉर्मूला क्लास 12 की स्टूडेंट मुग्धा को यूरिया का फॉर्मूला याद नहीं हो रहा था. आखिर में उन्होंने इसके लिए खुद का फॉर्मूला इजाद किया है. ये है ‘नाच दो सीओ नाच दो’ मतलब 'NH2CONH2'. मुग्धा कहती हैं कि अब यूरिया का फॉर्मूला नहीं भूलती हूं.‘Say no to CBI’
अक्सर ही इलेक्ट्रोलिसिस में निगेटिव आयन की सिरीज को याद करने में प्रॉब्लम होती थी. कुछ दिन याद करने के बाद दिमाग से स्लिप कर जाती थी. एलिमेंट्स के नाम याद नहीं रहते थे. यह कहना है क्लास 12 की स्टूडेंट दीपाली का. दीपाली ने सीरीज को याद करने के लिए ‘से नो टू सीबीआई’ की ट्रिक आजमाई जो कारगर रही. SO4 Posted By: Surabhi Yadav