बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गरही डैम में एक नौका के पलट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक इस नाव में 15 लोग सवार थे जिसमें से अब तक छह लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.

गोताखोर कर रहे तलाशी
पुलिस के अनुसार नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत कसियाटांड गांव के करीब 15 लोग एक नाव पर सवार होकर बाराटांड स्िथत कर्बला में इबादत करने जा रहे थे. इसी दौरान गरही डैम के बीच में नाव पलट गई. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना में अब तक छह लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं, जबकि 5 से 6 लोग लापता बताये जा रहे हैं. मृतकों की उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. हालांकि कुछ लोग तैरकर बाहर आ गये. लापता लोगों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है.   

और डूब गई नाव

प्रत्यक्षदशिर्यों के मुताबिक, यह नाव डैम के पानी में अपना संतुलन नहीं बना पाई जिसके बाद यह पलट गई. नाव में सवार नाबालिग बच्चे गहरे पानी में डूबते जा रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे. हालांकि जब तक उनके पास मदद के लिये पहुंचे, उस समय तक उन बच्चों की मौत हो चुकी थी. नाव में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और तैरते हुये पानी के बाहर आ गये. 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari