पीपापुल पर 2 दिन बंद रहेगा वाहनों का प्रवेश

PATNA : प्रशासन ने चैत्र नवरात्र, छठ और रामनवमी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। समाहरणालय के मीटिंग हॉल में मंगलवार को मौजूद जिला के एसडीओ एवं नगर निगम से 15 मार्च तक खतरनाक घाटों की सूची सौंपने को कहा गया। छठ पर पीपापुल पर 2 दिन वाहनों का परिचालन बंद रहेगा और गंगा में 3 दिन नौका भी नहीं चलेगी। यह बात डीएम कुमार रवि ने कही।

घाटों पर होगी पूरी व्यवस्था

डीएम ने कहा कि घाटों पर बेरिकेडिंग भवन निर्माण के इई करेंगे। लाइटिंग का काम निगम और पेसू करेगा। घाट के लिए संपर्क पथ पर ट्रैफिक और वाहन पार्किंग व्यवस्था ट्रैफिक डीएसपी करेंगे। घाटों पर कंट्रोल रूम, पलिक एड्रेस सिस्टम, चेंजिंग रूम और गोताखोर की व्यवस्था के साथ मेडिकल टीम भी रहेगी। उलार में छठ पूजा की तैयारी पालीगंज के एसडीओ अनिल राय करेंगे। डीएम और एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि रामनवमी पर पटना जंक्शन महावीर मंदिर, सिटी के जल्ला महावीर मंदिर, प्रमुख शक्तिपीठ स्थल बड़ी और छोटी पटनदेवी के अलावा अन्य प्रमुख भगवती मंदिरों पर भी पुलिस की चौकसी और तैनाती होगी।

Posted By: Inextlive